23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में कई जगह मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव, गौशाला से निकाली गयी गोमाताओं की प्रभात फेरी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में शुक्रवार को भी कई जगह गोपाष्टमी महोत्सव पूर्ण श्रद्धा, आस्था व उमंग के साथ गौसेवकों ने मनाया. शहर में विभिन्न जगहों पर महिलाओं व गौसेवकों को गौमाताओं की पूजा-अर्चना करते देखा गया. इसके अलावा स्थानीय बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला कमेटी द्वारा संचालित गौशाला में भी सुबह से ही गौमाताओं की […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में शुक्रवार को भी कई जगह गोपाष्टमी महोत्सव पूर्ण श्रद्धा, आस्था व उमंग के साथ गौसेवकों ने मनाया. शहर में विभिन्न जगहों पर महिलाओं व गौसेवकों को गौमाताओं की पूजा-अर्चना करते देखा गया. इसके अलावा स्थानीय बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला कमेटी द्वारा संचालित गौशाला में भी सुबह से ही गौमाताओं की पूजा हेतु महिलाओं व गौसेवकों का पूरे दिन तांता लगा रहा.
मौके पर कमेटी के बैनर तले 121वां गोपाष्टमी महोत्सव आयोजित किया गया. गौशाला में दिन भर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. सुबह गौमाताओं का सोलह श्रृंगार कर रंगारंग झांकियों के साथ शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी वापस गौशाला में लौटकर धार्मिक अनुष्ठानों में तब्दील हो गयी. कमेटी के समस्त गौसेवकों व शहरवासियों ने गौपूजन कर गौमाताओं की रक्षा व हमेशा सेवाकार्य करने का संकल्प भी लिया.
वहीं, महिलाओं ने भी गौमाता की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर अपने संतान की लंबी उम्र व पूरे परिवार सुख-शांति और वैभव की कामना की. गौशाला प्रांगण व बाहर में महोत्सव कमेटी की ओर से विराट मेला भी लगा. शहर के समस्त गौसेवकों ने मेला के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक व भजन संध्या का भी लुत्फ उठाया.
श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला कमेटी की हुई आम सभा
गौशाला में श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला कमेटी की आम सभा आयोजित हुई. सभा की अध्यक्षता सावंरमल आलमपुरिया ने की. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए शहरवासियों से गौमाता की रक्षा और सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. साथ ही स्वागत भाषण भी दिया. सचिव बनवारीलाल करनानी ने वर्ष भर किये गये गौसेवा कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. वहीं, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद तिवारी ने वर्ष भर का हिसाब-किताब सार्वजनिक किया.
इस मौके पर मौजूद समस्त कार्यकारिणी समिति, सलाहकार समिति व गौसेवकों की सर्वसम्मति से गौसेवा से जुड़े भावी योजनाओं का खाका तैयार किया गया. इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ गोसेवक रामावतार बरेलिया, गंगाधर नकीपुरिया, डॉ आरके अग्रवाल, आरके गोयल, कमल मित्तल, उमरावमल गोयल समेत अन्य समाजसेवी भारी तादाद में मौजूद थे.
महोत्सव को सफल बनाने में गोपाष्टमी मेला अध्यक्ष कैलाश नकीपुरिया, मेला संयोजक पवन नकीपुरिया, सह-संयोजक मुरलीधर अग्रवाल, गौशाला कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार बापोड़िया, नेमचंद जैन, सह-सचिव सुशील धानोठीवाला, सह-सचिव सुशील धानोठीवाला, विनोद आलमपुरिया, सह-कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मुंधड़ा समेत सभी गौसेवकों की सराहनीय भूमिका रही.
सालासर गौशाला : सालासर सेवा आश्रम संचालित सालासर गौशाला में गुरुवार को गुरुजी छिंतरमल शर्मा के सान्निध्य में शुरु हुआ गोपाष्टमी महोत्सव दूसरे दिन भी जारी रहा. शहर से सटे रांगापानी के कमारगछ स्थित सालासर गौशाला में गौसेवकों ने गौ-पूजन किया और स्थानीय ग्रामीण गौसेवकों को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में गुरुजी के अलावा आश्रम सचिव राजकुमार नाहटा, काहर्यक्रम संयोजक गोपाल प्रसाद अग्रवाल, सह-संयोजक कैलाश शर्मा, सालासर दरबार कमेटी के सचिव राजेश माहेश्वरी व अन्य सभी गौसेवकों ने भरपूर योगदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें