Advertisement
दिवाली पूर्व एरियर नहीं मिला तो फिर से करेंगे आंदोलन
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन (डीटीटीपीएलयू) की ओर से की गयी घोषणाओं को ज्वाइंट फोरम ने हवा-हवाई करार दिया है. स्थानी पार्टी कार्यालय में सोमवार को ज्वाइंट फोरम के प्रवक्ता सुनील राई ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले पहाड़ के चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के […]
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन (डीटीटीपीएलयू) की ओर से की गयी घोषणाओं को ज्वाइंट फोरम ने हवा-हवाई करार दिया है. स्थानी पार्टी कार्यालय में सोमवार को ज्वाइंट फोरम के प्रवक्ता सुनील राई ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले पहाड़ के चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर कोलकाता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी थी.
पूजा बोनस के पहले बैठक में मालिक पक्ष की ओर से पिछले साल के 105 दिनों के बंद को दिखाते हुये 8.33 फीसदी से ज्यादा नहीं देने की बातों पर अडिग था. परंतु श्रमिक संगठनों ने 105 दिनों के पहाड़ बंद में चाय बागानों के नुकसान हीं होने का दीवार करते हुये 20 प्रतिशत कम पूजा बोनस स्वीकार करने पर अडिग था. जिसके कारण पहले दिन का बैठक बेनतीजा रहा.
लेकिन दूसरे दिन की बैठक में 15 प्रतिशत पूजा बोनस को गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन ने स्वीकार कर लिया था. इस दौरान उपस्थित अन्य श्रमिक संगठनों ने उसका विरोध करते हुये बैठक में विरोध जताते हुये बहिष्कार कर दिया था.
उन्होंने कहा कि उस दौरान समझौता पत्र पर मोर्चा का श्रमिक संगठन के नेतृत्वगणों ने ही हस्ताक्षर किया था. समझौते के बाद मोर्चा का श्रमिक संगठन के नेतृत्वगणों ने चाय श्रमिकों की तीन माह के एरियर का पैसा दीपावली में मालिक पक्ष ने देने की बात कही थी. लेकिन पूजा बोनस के समझौता पत्र में एरियर के बारे में उल्लेख नहीं है.
संवादाताओं को समझौता पत्र दिखाते हुये ज्वाइंट फोरम के प्रवक्ता सुनील राई ने इसकी पुष्टि की. अब मोर्चा का श्रमिक संगठन कह रहा है कि दीपावली से पहले एरियर नहीं देने पर विभिन्न प्रकार से आंदोलन किया जायेगा. श्रमिकों के मांगों को लेकर यदि आंदोलन करना है तो एक श्रमिक संगठन के बलबूते संभव नहीं है.
सभी श्रमिक संगठन एक होकर आंदोलन को आगे बढ़ाने पर ही आंदोलन सफल होगा. श्री राई ने कहा कि दीपावली के बाद ज्वाइंट फोरम की बैठक दार्जिलिंग में आयोजित की जायेगी. उक्त बैठक में श्रमिकों के न्यूनतम वेतन के तहत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन के रूप-रेखाओं को तैयार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement