11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा पंचायत सदस्य तृणमूल में शामिल, तृणमूल ब्लॉक सभापति ने थमाया दलीय झंडा

नागराकाटा : भाजपा ने नागराकाटा ब्लॉक में पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद भी अपना बर्चस्व कायम नहीं रख पा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी भाजपा के एक पंचायत सदस्य ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल का दामन थाम लिया. लगातार भाजपा के एक के बाद एक पंचायत सदस्य के दल बदलने […]

नागराकाटा : भाजपा ने नागराकाटा ब्लॉक में पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद भी अपना बर्चस्व कायम नहीं रख पा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी भाजपा के एक पंचायत सदस्य ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल का दामन थाम लिया. लगातार भाजपा के एक के बाद एक पंचायत सदस्य के दल बदलने से भाजपा अपने निर्वाचित सदस्यों को खेमें में बरकरार रखने में असफल साबित हो रही है.
जानकारी के अनुसार नागराकाटा ब्लॉक स्थित टंडू चाय बागान के 180 पार्ट के भाजपा पंचायत सदस्य संजय टोप्पो ने पाला बदलकर तृणमूल का दामन थाम लिया. उन्होंने तृणमूल ब्लॉक सभापति अमरनाथ झा के हाथों दलीय झंडा ग्रहण किया. इस दौरान ब्लॉक सभापति अमरनाथ झा के अलावा सुलकापाड़ा तृणमूल अंचल सभापति लतिफुल इस्लाम, ग्राम पंचायत प्रधान आशा उरांव एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
इस मौके पर भाजपा पंचायत सदस्य संजय टोप्पो ने भाजपा के नेताओं पर उदासीनता व अनदेखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये तृणमूल में शामिल होना जरूरी था. 2018 के पंचायत चुनाव में भाजपा ने शून्य से ऊपर उठते हुये ब्लॉक में चंपागुड़ी ग्राम पंचायत में बोर्ड का गठन किया है. दूसरी ओर लुकसान ग्राम पंचायत में पांच सीट भाजपा को मिला था.
लेकिन वर्तमान में पांचों सदस्य तृणमूल की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. उधर सुलकापाड़ा ग्राम पंचायत में भाजपा को छह सीटों पर जीत मिला था. वहां के भी एक पंचायत सदस्य ने तृणमूल की सदस्यता ले ली. लगातार भाजपा के पंचायत सदस्यों द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद इलाके में खलबली मच गयी है.
वहीं तृणमूल ब्लॉक सभापति अमरनाथ झा ने दावा किया है कि वहां के अन्य तीन पंचायत सदस्य भी जल्द ही तृणमूल में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकासमूलक कार्य कर रही है. इन कार्यों को देखकर लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. नागराकाटा एक नंबर मंडल सभापति मनोज भुजेल ने बताया कि भाजपा पंचायत सदस्य संजय टोप्पो के पार्टी छोड़ने की कोई जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने के बाद ही प्रतिक्रिया दी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel