Advertisement
पत्नी-बच्चे से मिलने से रोके जाने पर व्यक्ति ने खोया आपा, पुलिसकर्मी को दांत से काटा
सिलीगुड़ी : बच्चे व पत्नी से नहीं मिलने देने पर बौखलाये एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी को दांत काट लिया, जिससे वह घायल हो गया. गुरुवार दोपहर को यह घटना सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में घटी है. इस घटना के चलते पूरे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. […]
सिलीगुड़ी : बच्चे व पत्नी से नहीं मिलने देने पर बौखलाये एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी को दांत काट लिया, जिससे वह घायल हो गया. गुरुवार दोपहर को यह घटना सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में घटी है. इस घटना के चलते पूरे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से माला पासवान नामक एक महिला प्रसूति विभाग में भर्ती है. बीते रविवार को उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. गुरुवार दोपहर को माला का पति विकास पासवान अस्पताल पहुंचा और पत्नी व बच्चे से मुलाकात के लिए प्रसूति विभाग पहुंचा. लेकिन विभाग की नर्सों ने उसे प्रवेश करने से रोक दिया.
इसी बात को लेकर उसने नर्सों के साथ बखेड़ा शुरू किया. नर्सों ने फौरन जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी. विकास सुरक्षाकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगा. इस पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के पुलिस कैम्प से कुछ पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. पुलिस कर्मचारी विकास पासवान को वहां से हटाने का प्रयत्न करने लगे.
इतने में विकास ने एक पुलिसकर्मी विवेक लामा के दाहिने हाथ की कनिष्ठ उंगली को दांत से काटा. विकास ने इतनी जोर से काटा कि पुलिस कर्मचारी की चीख के साथ उंगली का मांस भी बाहर निकल आया. घायल पुलिस कर्मचारी को फौरन मरहम-पट्टी के लिए इमरजेंसी विभाग में लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विकास पासवान को पकड़कर ले गयी.
सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, प्रसूति सहित विभिन्न विभागों में भर्ती मरीजों से परिवारवालों की मुलाकात के लिए समय निर्धारित है. सुबह के समय आधा घंटा व दोपहर तथा रात में मुलाकात के लिए एक घंटा समय निर्धारित है. आरोपी विकास पासवान गुरुवार दोपहर को मुलाकात का निर्धारित समय समाप्त होने के काफी देर बाद पहुंचा. इसी वजह से उसे प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके बाद विकास ने हंगामा शुरू कर दिया.
सिलीगुड़ी जिला अस्पताल अधीक्षक अमिताभ मंडल ने बताया कि रोगी व उनके परिवारवालों को डॉक्टर, नर्स व अन्य अस्पताल कर्मचारियों से सहयोग की भावना रखनी चाहिए. नियम आम जनता के हित में ही बनाया गये हैं. समय के बाद वार्ड में खासकर प्रसूति विभाग में प्रवेश की सख्त मनाही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement