13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस पर याद किये गये शहीद, एसएसबी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित

कूचबिहार : रविवार को हर साल की तरह 21 अक्टूबर को पूरे देश के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न सीमावर्ती जिलों में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) और एसएसबी की ओर से पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. आज कूचबिहार जिले में क्षेत्रीय मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न वाहिनियों में कई कार्यक्रम हुए. तल्लीगुड़ी में बल की 98 वीं […]

कूचबिहार : रविवार को हर साल की तरह 21 अक्टूबर को पूरे देश के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न सीमावर्ती जिलों में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) और एसएसबी की ओर से पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. आज कूचबिहार जिले में क्षेत्रीय मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न वाहिनियों में कई कार्यक्रम हुए. तल्लीगुड़ी में बल की 98 वीं वाहिनी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस दौरान अशोक कुमार सिंह कार्यवाहक कमान्डेन्ट के साथ ही समस्त अधिकारियों और कार्मिकों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में शहीदों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में 98 वीं वाहिनी के शहीद आरक्षक लाल बहादुर सोनार, मुख्य आरक्षक हरमीनदार सिंह ,आरक्षक मिलन चंद बिस्वास,आरक्षक सी.पी.पॉल, मुख्य आरक्षक भरोसा लाल ,आरक्षक मेगुंडप्पा हड़प्पाद, मुख्य आरक्षक अदिल अब्बास के साथ ही देश के लिए प्राण देने वाले समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय द्वारा शहीद परिवारों के पास उपहार के साथ प्रतिनिधि भेजे गये जिन्होनें शहीदों के गृहस्थान जाकर वाहिनी के ओर से श्रद्धांजलि दी और उनको नमन किया.
उल्लेखनीय है कि शहादत देने वालों में शामिल 424 पुलिस जवानों ने इसी वर्ष अपनी शहादत दी है जिनमें से कई बहादुर जवानों ने कश्मीर,पंजाब,असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम जैसे विभिन्न क्षेत्रों एवं देश के चरमपंथ प्रभावित क्षेत्रों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी जानें गवाई हैं. इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में अपराध रोकने एवं कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दौरान शहीद पुलिस के जवानों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष में रविवार को सीमा सुरक्षा बल की 140वीं बटालियन की ओर से शहीद जवानों को याद किया गया. रविवार को इस मौके पर वाहिनी मुख्यालय में दिवंगत मनोज पांडेय उप निरीक्षक को श्रद्धांजलि दी गयी.
उल्लेखनीय है कि मनोज पांडेय का एक जनवरी 2018 को सीमा चौकी डोराडाबरी में कर्तव्यरत अवस्था में निधन हो गया था. उनका निधन बल की वाहिनी के लिये एक विराट क्षति है. वाहिनी की ओर से दिवंगत अधिकारी के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गयी.
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 से शहीद जवानों के सम्मान में हर साल शहीद स्मृति का आयोजन पूरे देश में किया जाता है. स्मरणीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को अक्साई चीन में चीनी हमले के दौरान सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे. उसी दिन को हर साल याद किया जाता है.
बीएसएफ के केंद्रीय मुख्यालय की ओर से शहीद कांस्टेबल अब्दुल मजीद 30वीं बटालियन को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. उल्लेखनीय है कि अब्दुल मजीद बरनेश बाजार मयनागुड़ी थाना क्षेत्र जिला जलपाईगुड़ी के निवासी थे. उन्होंने विगत 19 जनवरी 2000 को जामगाम श्रीनगर में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए वीरगति पायी थी.
उन्होंने शहादत वरण करने से पूर्व दुश्मनों से बहादुरी के साथ लड़ाई की. इस तरह उन्होंने बलिदान का एक उच्च आदर्श को सामने रखा है जिसके लिये बल और देश उन्हें कभी नहीं भूल सकता है. बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय फालाकाटा के साथ-साथ 47 वीं वाहिनी तथा 100वीं वाहिनी द्वारा भी पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस मौके पर डीआईजी मुख्यालय आईपी भाटिया तथा राजेश कुमार सहाय एवं अन्य बीएसएफ अधिकारियों तथा जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
हेड कांस्टेबल जीडी शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी गई. एसएसबी 46 वीं वाहिनी की ओर से पुलिस स्मृति दिवस का पालन किया गया. 2 मिनट मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर 46 वीं बटालियन के कमांडेंट पराग सरकार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आपके साथ पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बीएसएफ 38 वी वाहिनी की ओर से भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें