21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग : भोजपुरी युवा मंच ने किया रावण दहन

दार्जिलिंग : पिछले साल की तरह इस बार भी पर्वतीय भोजपुरी युवा मंच की ओर से विजयादशमी के उपलक्ष में रावण दहन और सांस्कृतिक एकता दिवस भव्य रुप से मनाया गया. शहर के गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन के खेल मैदान में दार्जिलिंग के पर्वतीय भोजपुरी युवा मंच के पक्ष से रावण दहन और सांस्कृतिक […]

दार्जिलिंग : पिछले साल की तरह इस बार भी पर्वतीय भोजपुरी युवा मंच की ओर से विजयादशमी के उपलक्ष में रावण दहन और सांस्कृतिक एकता दिवस भव्य रुप से मनाया गया. शहर के गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन के खेल मैदान में दार्जिलिंग के पर्वतीय भोजपुरी युवा मंच के पक्ष से रावण दहन और सांस्कृतिक एकता दिवस भव्य रुप से मनाया गया.

वरिष्ठ अधिवक्ता सुजाता अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जीटीए के सीपीएस छेडेन लामा आईएएस उपस्थित रहे. इसी तरह अन्य अतिथियों में दार्जिलिंग नगरपालिका की चेयरपरसन प्रतिभा राई तामांग, शुभमय चटर्जी, ओम नारायण गुप्त, लाल बाबु गुप्त,पशुपतिनाथ मिश्र,नरेन्द्र शर्मा,रमेश गर्ग,विकाश प्रसाद,सुरेन्द्र चैरासिया,राम प्रवेश राम, आलोक प्रसाद, राजेश प्रसाद, जय प्रकाश प्रसाद, नारी मंच की अध्यक्ष माधुरी प्रसाद, सचिव अर्चना गुप्त, कोषाध्यक्ष अनु चौरसिया की उपस्थिति रही.

इसी दौरान 2017 और 2018 के प्रसिद्ध लोगों को विभिन्न प्रकार से सम्मानित किया गया. इनमें भोजपुरी रत्न पुरस्कार से भोजपुरी युवा मंच के पूर्व सचिव प्रह्लाद गुप्त को सम्मानित किया गया. इसी तरह से वरिष्ठ पत्रकारिता के पुरस्कार से जफर अली को सम्मानित किया गया. भूमि रत्न सम्मान से दार्जिलिंग नेपाली साहित्य सम्मेलन को प्रदान किया गया. इसी तरह से पर्वतीय भोजपुरी युवा मंच के अध्यक्ष सतीश मिश्र को 2018 के भोजपुरी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसी तरह 2018 के वरिष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार से सविता संकल्प थापा को सम्मानित किया गया. साहित्यकार विंध्या सुब्बा को भूमि रत्न सम्मान से नवाजा गया. जबकि वरिष्ठ नागरिक सम्मान से त्रिरत्न तुलाधर को नवाजा गया. रावण दहन जगदम्बा प्रसाद के हाथों कराया गया. रावण दहन कार्यक्रम के अध्यक्ष रतन गुप्त, सचिव अनिल गुप्त, कोषाध्यक्ष सतीश मिश्र रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें