सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में देर रात एक पूजा पंडाल पर बदमाशों के हमलाकर दिया. इससे चारों ओर खलबली मच गयी. घटना बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी पूजा कमेटी के पंडाल की है. बदमाशों के हमले में पूजा कमेटी के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
इस सिलसिले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, पूजा पंडाल में पहले घुसने को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान बीच-बचाव करने आये कमेटी के सदस्यों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इसमें 2 लोग घायल हो गये.
पुलिस ने बताया है कि बदमाशों के पास से धारदार हथियार भी बरामद कियेगये हैं. हालांकि, बदमाश मौके से भाग गये. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.