Advertisement
मालदा के गांव में मिला बमों का जखीरा
मालदा : जिले के सीमावर्ती वैष्णवनगर थानांतर्गत बाखराबाद ग्राम पंचायत के खोसालपुर गांव से देसी बमों का एक जखीरा मिला है. दुर्गापूजा के पहले इस घटना से इलाके में सनसनी है. शनिवार शाम पुलिस ने खाली पड़ी जमीन से इस जखीरे को बरामद किया. खबर लिखे जाने तक बमों को निष्क्रिय नहीं किया जा सका […]
मालदा : जिले के सीमावर्ती वैष्णवनगर थानांतर्गत बाखराबाद ग्राम पंचायत के खोसालपुर गांव से देसी बमों का एक जखीरा मिला है. दुर्गापूजा के पहले इस घटना से इलाके में सनसनी है. शनिवार शाम पुलिस ने खाली पड़ी जमीन से इस जखीरे को बरामद किया. खबर लिखे जाने तक बमों को निष्क्रिय नहीं किया जा सका था. पुलिस सूत्र के अनुसार, पांच बाल्टी और सात जरकिन में रखे कुल 96 बम मिले हैं. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
वैष्णवनगर थाना पुलिस ने बमों की बरामदगी के बाद इलाके की सघन तलाशी शुरू कर दी है. दुर्गा पूजा को देखते हुए इस तरह की घटना से जिला पुलिस के माथे पर बल पड़ गये हैं. बमों को निष्क्रिय करने के लिये जिला पुलिस ने सीआइडी के बम निरोधक दस्ते को तलब किया है.
शनिवार शाम तक स्क्वायड पहुंचा नहीं था. पुलिस ने घटनास्थल की चारों ओर से घेराबंदी कर रखी है. पुलिस सूत्र के अनुसार, बरामद बम सॉकेट बम हैं जो डिब्बों में बंद करके तैयार किये जाते हैं. जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement