Advertisement
एनएच 10 पर बीएसएनएल की गाड़ी तीस्ता में गिरी एक की मौत, तीन अन्य घायल
कालिम्पोंग : सिलीगुड़ी से गंगतोक को जोड़नेवाले राजमार्ग संख्या 10 स्थित कालीझोड़ा बाजार से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित सीताराम झोड़ा में शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे एक स्कार्पियो गाड़ी तीस्ता नदी में गिर गयी. इस हादसे में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, तो तीन अन्य घायल हो गये. जानकारी के […]
कालिम्पोंग : सिलीगुड़ी से गंगतोक को जोड़नेवाले राजमार्ग संख्या 10 स्थित कालीझोड़ा बाजार से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित सीताराम झोड़ा में शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे एक स्कार्पियो गाड़ी तीस्ता नदी में गिर गयी. इस हादसे में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, तो तीन अन्य घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक, सिक्किम से सिलीगुड़ी की ओर जा रही गाड़ी (एसके 04 पी 1296) सड़क से नदी में गिर गयी. घटना की सूचना पाकर सेवक पुलिस पोस्ट के कर्मी, हाइवे हिमालयन डिजास्टर मैनेजमेंट सोसाइटी का दल और स्थानीयवासी पहुंचे और गाड़ी को बाहर निकाला. घटनास्थल पर ही कोलकाता निवासी गिरीश अग्रवाल (50) की मौत हो गयी.
गाड़ी सिक्किम बीएसएनएल की थी, जो सिलीगुड़ी के लिए निकली थी. घायलों में बीएसएनएल के अधिकारी डी मुंडा व बीके धरूवा शामिल हैं. गाड़ी का चालक जोरथांग निवासी डीएस राई (30) भी घायल है. सेवक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement