Advertisement
आदिवासी छात्र की प्रताड़ना के खिलाफ प्रदर्शन
बालुरघाट : मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक आदिवासी छात्र के उत्पीड़न के खिलाफ बालुरघाट में माहौल गर्म हो उठा. जानकारी के मुताबिक गंगारामपुर निवासी सुदीप्त हांसदा बालुरघाट के खादिमपुर हाईस्कूल में पांचवीं का छात्र है. वह इस स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई-लिखाई करता है. बीते शुक्रवार को इलाके के कुछ किशोर स्कूल में […]
बालुरघाट : मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक आदिवासी छात्र के उत्पीड़न के खिलाफ बालुरघाट में माहौल गर्म हो उठा. जानकारी के मुताबिक गंगारामपुर निवासी सुदीप्त हांसदा बालुरघाट के खादिमपुर हाईस्कूल में पांचवीं का छात्र है. वह इस स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई-लिखाई करता है. बीते शुक्रवार को इलाके के कुछ किशोर स्कूल में फुटबॉल खेल रहे थे.
इसी दौरान एक किशोर का मोबाइल गायब हो गया. इसके बाद सुदीप्त पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई. सुदीप्त को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
इस घटना के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोग मंगलवार को तीर-धनुष और भाले लेकर स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. इसे लेकर पूरे इलाके का माहौल गर्म हो गया. खबर पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाशीष नंदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और मारपीट करने वाले किशोर को गिरफ्तार किया. इसके बाद आदिवासी समुदाय का गुस्सा कुछ ठंडा पड़ा.
खादिमपुर हाईस्कूल के प्रभारी प्रधान शिक्षक गौतम घोष ने बताया कि बीते शुक्रवार को उनके एक छात्र की मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पिटायी की गई. इसके अगले दिन छात्र की मां उसे अपने साथ घर ले गई. जानकारी मिली है कि छात्र अस्पताल में भर्ती है. घटना के संबंध में आदिवासी समुदाय के एक नेता श्यामल हेमब्रम ने बताया कि एक आदिवासी बच्चे की पिटायी की घटना के विरोध में यह कदम उठाया गया है. दोषियों को कठोर सजा होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement