11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगतोक : कालिम्पोंग में पर्यटन की बड़ी संभावना : गौतम देव

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हुए 127 परिवार एसकेएम की दो-दिवसीय जनचेतना यात्रा का समापन गंगतोक : सिक्किम क्रांतिकारी मोरचा (एसकेएम) के अध्यक्ष पीएस गोले के नेतृत्व में दो दिवसीय जनचेतना यात्रा का शनिवार को समापन हुआ. याकसुम-टासीडिंग समष्टि क्षेत्र में इस यात्रा के अंतिम दिन पीएस गोले ने कर्जी, मांगनाम, यांगताम, कोंग्री, लाबदांग और […]

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हुए 127 परिवार

एसकेएम की दो-दिवसीय जनचेतना यात्रा का समापन

गंगतोक : सिक्किम क्रांतिकारी मोरचा (एसकेएम) के अध्यक्ष पीएस गोले के नेतृत्व में दो दिवसीय जनचेतना यात्रा का शनिवार को समापन हुआ. याकसुम-टासीडिंग समष्टि क्षेत्र में इस यात्रा के अंतिम दिन पीएस गोले ने कर्जी, मांगनाम, यांगताम, कोंग्री, लाबदांग और गयंगगेप की जनता से भेंटकर उनकी विभिन्न शिकायतें सुनीं. इस दौरान इन इलाकों से आये 127 परिवार एसकेएम में शामिल हो गये. इस यात्रा को प्रदेश में बड़ी दिलचस्पी से देखा जा रहा है. यात्रा में केंद्रीय नेतृत्व के अलावा टासीडिंग समष्टि के कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही.

सभाओं के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं. कोंग्री प्राइमरी स्कूल की स्थापना 1979 में हुई थी. लेकिन अभी तक उसे अपग्रेड नहीं किया गया. पर्यटन स्थल की मांग भी आज तक पूरी नहीं हुई.

आरोप यह भी लगा है कि पेयजल, सड़क और कुकर आदि सुविधाओं के वितरण के दौरान प्रत्येक लाभार्थी से एक एक सौ रुपए मांगे गये हैं. एसकेएम अध्यक्ष पीएस गोले ने अपने भाषण में कहा कि एसडीएफ सरकार आज तक 24 वर्ष के शासनकाल में ग्रामीण जनता की बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं करा सकी है. सड़क और पेयजल के लिये लोग तरस रहे हैं. उन्होंने आम जनता से एसकेएम के हाथ को मजबूत करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel