Advertisement
पंचायत प्रधान पर सरकारी पेड़ कटवाने का आरोप
गंगारामपुर : सरकारी पेड़ अवैध तरीके से कटवाने व बेचकर उसके रुपए हथियाने का आरोप तृणमूल संचालित पंचायत प्रधान पर लगा है. घटना हरिरामपुर ब्लॉक के शिरिष ग्राम पंचायत में घटी है. पंचायत सदस्य सोनामणी लाहा ने ब्लॉक प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवायी. वहीं आरोपी पंचायत प्रधान अंजना सरकार ने बताया कि मंजूरी के […]
गंगारामपुर : सरकारी पेड़ अवैध तरीके से कटवाने व बेचकर उसके रुपए हथियाने का आरोप तृणमूल संचालित पंचायत प्रधान पर लगा है. घटना हरिरामपुर ब्लॉक के शिरिष ग्राम पंचायत में घटी है. पंचायत सदस्य सोनामणी लाहा ने ब्लॉक प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवायी. वहीं आरोपी पंचायत प्रधान अंजना सरकार ने बताया कि मंजूरी के बाद पेड़ों को पंचायत की ओर से काटा गया है. 26 सितंबर को शिरिष ग्राम पंचायत के जोतगौरी बूथ के आदिवासी पाड़ा के रवि शिकदार नामक ठेकेदार ने उस इलाके में पेड़ों को काटना शुरू किया.
उस समय इलाके को लोगों ने काम को रूकवाया. उसने बताया कि पंचायत प्रधान के निर्देश से वह पेड़ काट रहा है. हालांकि पंचायत के निर्देश संबंधित कोई कागजात वह दिखा नहीं पाया. इसके बाद इलाके के सोनामणी लाहा ने पंचायत प्रधान के खिलाफ बीडीओ, थाना, वन विभाग व गंगारामपुर महकमा ऑफिस में शिकायत दर्ज करवायी.
मामले को लेकर पंचायत प्रधान अंजना सरकार ने तमाम आरोपो को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि पंचायत की मंजूरी के जरिए पेड़ों को काटा गया है. ये सभी पेड़ मृत थे. रातों रात पेड़ चोरी हो रहे थे. इसलिए उन्हें काटे गये है. दूसरी ओर गंगारामपुर महकमा शासक देवांजन राय ने बताया कि मामले की उन्हें जानकारी मिली है. छानबीन के बाद थाना को उचित कार्यवायी के निर्देश दिये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement