7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र के खिलाफ भावी रणनीति का किया जायेगा खुलासा

कालिम्पोंग : जीटीए के सबसे दुर्गम समष्टि अंतर्गत पड़ने वाले सामसिंग कुमाई 44 नंबर समष्टि के कुमानी स्थित नयी बस्ती में गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा की एक जनसभा रविवार को आयोजित की गयी. समष्टि समिति के अध्यक्ष शशि कुमार गुरुंग की अध्यक्षता में संपन्न उक्त सभा के मुख्य अतिथि के रूप पार्टी अध्यक्ष विनय तमांग उपस्थित […]

कालिम्पोंग : जीटीए के सबसे दुर्गम समष्टि अंतर्गत पड़ने वाले सामसिंग कुमाई 44 नंबर समष्टि के कुमानी स्थित नयी बस्ती में गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा की एक जनसभा रविवार को आयोजित की गयी. समष्टि समिति के अध्यक्ष शशि कुमार गुरुंग की अध्यक्षता में संपन्न उक्त सभा के मुख्य अतिथि के रूप पार्टी अध्यक्ष विनय तमांग उपस्थित रहे.
इस दौरान अन्य लोगों में नारी मोर्चा प्रमुख छिरिंग दहाल, युवा मोर्चा केंद्रीय समिति अध्यक्ष आलोक कांति मणि थुलुंग, सचिव अरुण छेत्री, कालिम्पोंग मोर्चा अध्यक्ष संचवीर सुब्बा एवं 43, 44 एवं 45 नंबर समष्टि के अधिकारीगण उपस्थित थे. सात अक्टूबर को आयोजित होने वाला मोर्चा का 11वां स्थापना दिवस इस वर्ष दार्जिलिंग पहाड़ के साथ-साथ सिलीगुड़ी एवं दिल्ली में आयोजित करने की जानकारी देते हुये तमांग कहा कि विमल गुट दिल्ली में स्थापना दिवस आयोजित करेगा तो हम भी दिल्ली में ही भव्य रूप से स्थापना दिवस का पालन करेंगे. उसी दिन केंद्र सरकार के बारे में भावी नीतियों का खुलासा किया जायेगा.
मोर्चा प्रमुख विनय तमांग ने राज्यस्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीतने वाले कालिम्पोंग के एसयूएमआई हायर सेकेंडरी स्कूल को विनय तमांग ने हार्दिक बधाई देते हुए कालिम्पोंग जिला समिति को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी एवं शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कालिम्पोंग के एसयूएमआई हायर सेकेंडरी स्कूल ने पहाड़ की गरिमा को बरकरार रखने पर मोर्चा एवं जीटीए को बधाई देते हुए अब राष्ट्रीय स्तर में प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर नाम रोशन करने की बात कही.
तमांग ने 11 जनजातियों के मुद्दे पर केंद्र एवं विमल गुट पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हाल तक भाजपा एवं विमल गुट द्वारा 11 जनजातियों का मुद्दा पास हो जाने या पास होने का हुंकार भरते रहते है. 17 सितम्बर को 11 जाति को जनजाति के मुद्दे पर हाल ही में संसद अहलुवालिया ने छह सप्ताह के अंदर ठोस पहल होने की बात कही थी, जिसमें अब एक सप्ताह है देखें केंद्र सरकार क्या पहल करती है.
उन्होंने बीजेपी की सह पर दिल्ली में रह रहे तथाकथित विमल गुट के नेताओं को 11 जनजातियों के मुद्दे पर फतह करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमें ठग रहा है, जिस कारण अब हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हमारी लड़ाई में राज्य सरकार हमारे साथ है.
उन्होंने कहा कि सुवास घीसिंग के आंदोलन के वक्त जहां विरोध करने वालों को छह इंच घटाने का रिवाज था, वहीं विमल के नेतृत्व में चले गांधीवादी आंदोलन में लोग गायब होने लगे. उन्होंने कहा कि एक पुलिस की गोली से जो शहीद हुए वो अलग हैं, परंतु एक-दो साल के अंदर हमारे पार्टी के अंदर भी कितने लोगों की मृत्यु हुई ये धीरे-धीरे पता चलेगा. उन्होंने कहा कि कई लोग हाल तक लापता हैं. सभा को संबोधित करते हुये तमांग ने जीटीए के एक साल होने पर विकास कार्य की सूची जनता के सामने रखा.
उन्होंने कहा कि हाल एक साल जिसमें छुट्टी काटा जाये तो लगभग सात महीने में आरआईडीएफ से 71 नए रास्ते बन रहे हैं. वहीं पीएचई विभाग से जीटीए के पूरे 45 समष्टि में छोटे-बड़े 300 पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है. वहीं 56 नए स्कूल एवं दो नए कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. हाल तक 584 शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है.
अब सेकेंडरी लेवल में 271 एवं 303 शिक्षकों की नियुक्ति भी जल्द की जायेगी. उन्होंने जीटीए की ओर से होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृति, विभिन्न जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट, अलगढ़ा एवं सुकिया एवं बाद में गोरुबथान में नए अग्निशमन केंद्र, राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के रम्बी में दुर्घटनाओं को देखकर ट्रामा सेंटर बनाने की योजना पर प्रकाश डाला. सभा को अजय प्रधान, उर्गेन शेर्पा एवं संदीप खुलुंग आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel