Advertisement
बागडोगरा: इजराइल के नागरिक को मिली जमानत, सैटेलाइट फोन के साथ एयरपोर्ट से हुआ था गिरफ्तार
बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट से दो सैटेलाइट फोन के साथ शनिवार को गिरफ्तार इजराइली नागरिक रॉय दलास को जमानत मिल गयी. रविवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायाधीश ने जमानत दे दी. शनिवार को इस इजरायली नागरिक को दिल्लीगामी विमान पर चढ़ने के दौरान सुरक्षा जांच के समय पकड़ा गया […]
बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट से दो सैटेलाइट फोन के साथ शनिवार को गिरफ्तार इजराइली नागरिक रॉय दलास को जमानत मिल गयी. रविवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायाधीश ने जमानत दे दी. शनिवार को इस इजरायली नागरिक को दिल्लीगामी विमान पर चढ़ने के दौरान सुरक्षा जांच के समय पकड़ा गया था.
सीआइएसएफ कर्मियों ने उसके बैग से दो सैटेलाइट फोन बरामद किये थे. नियमानुसार कोई विदेशी नागरिक सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल भारत में नहीं कर सकता है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के अनुसार, विमान में भी सैटेलाइट फोन ले जाने पर पाबंदी है.
इसी आरोप में इजरायली नागरिक को सीआइएसएफ कर्मियों ने पकड़कर बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया था. रविवार को बागडोगरा पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया है. अदालत ने उस जमानत दे दी. उल्लेखनीय है कि उसके वीसा की मियाद भी खत्म हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement