बागडोगरा : दो सेटेलाइट फोन के साथ बागडोगरा एयरपोर्ट पर इजरायल के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. वह दिल्ली जाने वाला था.
यह घटना शनिवार दिन करीब 2:30 बजे हुई है. जब वह चेकइन काउंटर से एयरपोर्ट के अंदर जा रहा था तभी उसके बैग से दो सेटेलाइट फोन बरामद किए गए. उसके बाद सीआईएसफ के जवानों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.
बाद में उस इजरायली नागरिक को बागडोगरा पुलिस के हवाले कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में कोई भी विदेशी नागरिक सेटेलाइट फोन का उपयोग नहीं कर सकता. इसी नियम के तहत सीआईएसफ ने इजराइल के नागरिक को गिरफ्तार कर बागडोगरा पुलिस के हवाले कर दिया. अभी उसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह नेपाल सीमा से भारत में आया. यहां विभिन्न इलाकों का दौरा करने के बाद वह दिल्ली जा रहा था. बागडोगरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उससे पूछताछ की जा रही है. कल रविवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
