21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय निर्यातकों ने भूटानी ट्रकों को रोका, भारत-बांग्लादेश सीमा पर विरोध-प्रदर्शन

सिलीगुड़ी : नियम की अवहेलना कर बांग्लादेश बोल्डर ले ने वाले भूटान के ट्रकों को रोक कर सिलीगुड़ी के एक्सपोर्ट व्यवसायियों ने फूलबाड़ी सीमांत पर विरोध प्रदर्शन किया. गुरूवार सुबह से ही भूटानी ट्रकों को रोकने की वजह से एक भी ट्रक आज बांग्लादेश नहीं गया. सबके लिए नियम समान न होने पर सिलीगुड़ी के […]

सिलीगुड़ी : नियम की अवहेलना कर बांग्लादेश बोल्डर ले ने वाले भूटान के ट्रकों को रोक कर सिलीगुड़ी के एक्सपोर्ट व्यवसायियों ने फूलबाड़ी सीमांत पर विरोध प्रदर्शन किया. गुरूवार सुबह से ही भूटानी ट्रकों को रोकने की वजह से एक भी ट्रक आज बांग्लादेश नहीं गया. सबके लिए नियम समान न होने पर सिलीगुड़ी के व्यवसायियों ने जोरदार आंदोलन की धमकी दी है.
नियमानुसार एक ट्रक में 18 टन बोल्डर होना चाहिए. जबकि अधिक लाभ कमाने के लिए व्यवसायी नियम का उल्लंघन करते हैं. आरोप है कि ट्रकों में 50 टन से भी अधिक बोल्डर भरा जाता है. ओवरलोडिंग के खिलाफ मोटर वाहन विभाग लगातार अभियान चलाकर जुर्माना लगाती है. इधर, पिछले दो महीने से नदियों से बालू-पत्थर निकालने पर भी सरकार ने रोक लगा रखी थी.
जिसकी वजह से भारतीय (सिलीगुड़ी,फूलबाड़ी) बोल्डर निर्यात व्यवसायियों का व्यवसाय ठप था. जबकि भूटान के ट्रक लगातार बांग्लादेश बोल्डर निर्यात कर रहे हैं. इससे यहां के व्यवसायियों में पहले से ही रोष है. गुरूवार की सुबह यहां के व्यवसायियों ने भूटान के बोल्डर लदे ट्रकों को भी सीमा पार करने से रोक दिया.
व्यवसायियों का आरोप है कि भूटान से आने वाले ट्रकों में 18 टन के बजाए 50 से 60 टन बोल्डर लोडिंग की जाती है. जबकि ओवर लोडिंग के खिलाफ एमवीआई लगातार यहां के व्यवसायियों को परेशान करती है. एक्सपोर्ट व्यवसायियों की ओर से अब्दुल खालेक ने बताया कि नियम सबके लिए समान होना चाहिए. भूटान के ओवर लोड ट्रकों को कैसे सीमा पार कराया जा रहा है. इसपर अविलंब कार्यवायी नहीं हुयी को जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें