Advertisement
गंगतोक : लोक नृत्य व नाट्य मंचन प्रतियोगिता आयोजित
मॉडर्न सीनियर सेकेंड्री स्कूल हॉल में एससीइआरटी की ओर से किया गया आयोजन गंगतोक : बीते शुक्रवार को शहर के मॉडर्न सीनियर सेकेंड्री स्कूल हॉल में राज्य शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) गंगतोक के तत्वावधान में राज्य स्तरीय लोक नृत्य एवं नाट्य मंचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना एनसीईआरटी […]
मॉडर्न सीनियर सेकेंड्री स्कूल हॉल में एससीइआरटी की ओर से किया गया आयोजन
गंगतोक : बीते शुक्रवार को शहर के मॉडर्न सीनियर सेकेंड्री स्कूल हॉल में राज्य शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) गंगतोक के तत्वावधान में राज्य स्तरीय लोक नृत्य एवं नाट्य मंचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
ये प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना एनसीईआरटी नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित हुईं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीसी जीके निरोला के अलावा जीपी उपाध्याय सचिव मानव संसाधन विकास विभाग, डॉ रबिन छेत्री निदेशक एससीईआरटी और विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही.
जिला सूचना विभाग के अनुसार, कार्यक्रम का संयोजन रंजू प्रधान स्टेट प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर एनपीईपी, एससीईआरटी और दुर्गा श्रेष्ठ जिला को-आर्डिनेटर एनपीईपी, एससीईआरटी ने किया.
लोक नृत्य प्रतियोगिता के विजेता रहे पासिंगडांग सीनियर सेकेंड्री स्कूल प्रथम, बृहस्पति परसाई सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वितीय और फेनसोंग सेकेंड्री स्कूल तृतीय. वहीं, नाट्य मंचन कला के विजेता रहे ग्यालशिंग गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल प्रथम, दामथांग सेकेंड्री स्कूल द्वितीय और मिडल ग्यालशिंग सेकेंड्री स्कूल तृतीय.
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में रहे डॉ. कुलजार लामा चिकित्सा प्रभारी स्कूल हेल्थ एसटीएनएम हॉस्पिटल, विक्रम लेप्चा कलाकार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा संस्कृति विभाग और मिंगमा डी लेप्चा नर्तक और निदेशक मिंगमा डान्स स्टूडियो नाम्ची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement