21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र सात हजार की तनख्वाह में काम कर रहे हैं कर्मचारी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी विशेष संशोधानागार में नियुक्त अस्थायी कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग कारा विभाग के मुख्य सचिव संजय मुखर्जी से की है. उन्होंने कर्मचारियों की मांग लिखित रूप में विभाग को भेजने का निर्देश सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागार प्रबंधन को दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि महंगाई के इस दौर में इनका वेतन […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी विशेष संशोधानागार में नियुक्त अस्थायी कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग कारा विभाग के मुख्य सचिव संजय मुखर्जी से की है. उन्होंने कर्मचारियों की मांग लिखित रूप में विभाग को भेजने का निर्देश सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागार प्रबंधन को दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि महंगाई के इस दौर में इनका वेतन बढ़ने के बजाए लगातार कम हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागार में प्रकाश शील, दिनेश बासफोर और अरविंद कुमार महतो तीन अस्थायी कर्मचारी है. दिनेश बासफोर सफाई कर्मचारी, प्रकाश शील नाई व अरविंद कुमार महतो गाड़ी चालक है. दिनेश बासफोर वर्ष 2007 से यहां सफाई कर्मचारी का काम कर रहा है. उसने बताया कि 108 रूपया प्रतिदिन मेहनताना के हिसाब से उसे 2007 के 12 फरवरी को नियुक्त किया गया.
कुछ वर्ष बाद उसकी तनख्वाह 6 हजार के करीब तय की गयी. फिर वर्ष 2016 में वेतन बढ़ाकर 12 हजार रूपया कर दिया गया. बाद तनख्वाह घटाकर साढ़े आठ हजार प्रति महीने कर दी गयी. बीते जुलाई महीने तक इन्हें साढ़े आठ हजार रूपया मिला. अगस्त से इनका वेतन और घटाकर 7 हजार रूपया कर दिया गया. लगातार वेतन कम होने से इनकी परेशानी बढ़ गयी है.
उसने आगे बताया कि सात लोगों का परिवार है. जिसमें दो बेटा और एक बेटी है. दोनों बेटा सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल में छठी व पांचवी में पढ़ता है. जबकि बेटी भी चौथी कक्षा में पढ़ती है. सात हजार रूपए में सात लोगों के परिवार का भरण-पोषण ही पूरा नहीं होता है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का बोझ बढ़ रहा है. यही हाल अन्य दो अस्थायी कर्मचारियों का भी है.
वेतन बढ़ाने के लिए कई बार इन लोगों ने सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागार प्रबंधन से गुहार लगायी, लेकिन कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ. गुरूवार को कारा विभाग के मुख्य सचिव संजय मुखर्जी सिलीगुड़ी संशोधनागार दौरे पर पहुंचे. निरीक्षण के बाद तीनों अस्थायी कर्मचारियों ने इनसे पल भर की मुलाकात की और अपनी अर्जी मुंहजुबानी सुनायी. मुख्य सचिव ने तीनों अस्थायी कर्मचारियों को सकारात्मक आश्वासन देते हुए समस्या से लिखित अवगत कराने का निर्देश सिलीगुड़ी संशोधनागार प्रबंधन को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें