11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से परेशान दक्षिण दिनाजपुर के मूर्तिकार, तिरपाल से ढंककर रखने से नहीं सूख रहीं मूर्तियां

बालुरघाट. दुर्गापूजा में अब सिर्फ 28 दिन बाकी है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के मूर्तिकार इनदिनों दुर्गामूर्तियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है. लेकिन जिले में दो दिनों से चल रहे बारिश ने मूर्तिकारों की नींद उड़ा रखी है. उन्हें डर की ऐसा चलता रहा तो मिट्टी की मूर्तियां कैसे सूखेंगी. इन्हीं 28 दिनों के […]

बालुरघाट. दुर्गापूजा में अब सिर्फ 28 दिन बाकी है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के मूर्तिकार इनदिनों दुर्गामूर्तियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है. लेकिन जिले में दो दिनों से चल रहे बारिश ने मूर्तिकारों की नींद उड़ा रखी है. उन्हें डर की ऐसा चलता रहा तो मिट्टी की मूर्तियां कैसे सूखेंगी. इन्हीं 28 दिनों के भीतर दुर्गा मूर्ति बनाने की तैयारी पूरी कर लेनी है.
अभी दुर्गा मूर्तियों में मिट्टी लेपने का काम चल रहा है. लेकिन बारिश के कारण कुमारटोली की मूर्तियों को तिरपाल से ढंककर रखा जा रहा है. बुनियादपुर नगरपालिका के 8 नंबर वार्ड के मूर्तिकार जय पाल ने बताया कि तिरपाल से चू कर पानी मूर्ति को और ज्यादा गीला कर रही है. ऐसा चलता रहा तो काफी परेशानी हो जायेगी. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बारिश अभी जारी रहेगा. इस भविष्यवाणी से मूर्तिकारों की चिंता और बढ़ गयी है. अभी तक मिट्टी का लेप नहीं सूख रहा है. ऐसा रहा तो मूर्ती की रंगाई कर समय पर डेलिवरी देना मुश्किल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें