11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडस्ट्रियल एरिया में लायंस मेट्रो ने लगाया रक्तदान शिविर

शहर में रक्त की किल्लत होगी दूर सिलीगुड़ी : लायंस क्ल्ब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो ने आज सेवक रोड स्थिति इंडस्ट्रियल एरिया में रक्तदान एवं रिलीविंग द हंगर कार्यक्रम आयोजित किया. क्ल्ब अध्यक्ष सुशील भंसाली ने बताया कि यह शिविर सिलीगुडी इंडस्ट्रियल इस्टेट डेवेलपमेंट एसोसिएशन’ के सहयोग से किया गया.इस शिविर में एसोसिएशन के अध्यक्ष सलिल […]

शहर में रक्त की किल्लत होगी दूर
सिलीगुड़ी : लायंस क्ल्ब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो ने आज सेवक रोड स्थिति इंडस्ट्रियल एरिया में रक्तदान एवं रिलीविंग द हंगर कार्यक्रम आयोजित किया. क्ल्ब अध्यक्ष सुशील भंसाली ने बताया कि यह शिविर सिलीगुडी इंडस्ट्रियल इस्टेट डेवेलपमेंट एसोसिएशन’ के सहयोग से किया गया.इस शिविर में एसोसिएशन के अध्यक्ष सलिल मुखर्जी, सचिव उत्पल सरकार एवं सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा.
इस अवसर पर उपस्थित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन श्रवन चौधरी ने कहा कि शहर में बढ़ती हुई रक्त की किल्लत को देखते हुए लायंस इंटरनेशनल ने वृहद रूप से पूरे डिस्ट्रिक्ट 322 एफ में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है. जिसमें अभी तक हजारों यूनिट रक्त एकत्रित हो चुका है.
यह रक्त जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आएगा. कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से 67 यूनिट रक्त एकत्रित हुए. जिसे लायंस तराई ब्लड बैंक को सौंप दिया गया. सचिवकैलाश अग्रवाल ने कहा कि इस शिविर में आसपास के लोगो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं शिविर को सफल बनाया.
रक्तदान शिविर के साथ ही रिलीविंग-द-हंगर कार्यक्रम भी आयोजित किया. जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क दोपहर का भोजन कराया गया. शिविर से करीब 250 लोग लाभांवित हुए. यह शिविर भी लायंस क्ल्ब ऑफ सिलीगुडी तेराई के सहयोग से लगाया गया.
क्ल्ब के पीआरओ पवन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्धघाटन डीजी श्रवण चौधरी ने किया. कार्यक्रम में वीडीजी -2 अभिजीत सेन, अजय चिरानिया, पीडीजी निर्मल गिदरा, पी सी मस्कारा, एबी अग्रवाल, कमलेश कलानी, नरेश पेड़ीवाल एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित रही.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, पवन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप मित्रुका, गीतेश टिबरेवाल एवं सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel