Advertisement
मालदा : शादी के लिए नाबालिग छात्रा का अपहरण
पड़ोसी युवक पर लगा आरोप, नौवीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा मालदा : शादी के लिए राजी नहीं होने पर एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का आरोप पड़ोसी युवक और उसके दल-बल पर लगा है. घटना मोथाबाड़ी थाने के नयाग्राम इलाके की है. इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में किये जाने पर भी […]
पड़ोसी युवक पर लगा आरोप, नौवीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा
मालदा : शादी के लिए राजी नहीं होने पर एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का आरोप पड़ोसी युवक और उसके दल-बल पर लगा है. घटना मोथाबाड़ी थाने के नयाग्राम इलाके की है.
इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में किये जाने पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद गुरुवार को परिवार ने पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष से गुहार लगायी. मालदा जिला अदालत के एक वकील अभिजीत मिश्र की मदद से नाबालिग लड़के के परिवार ने आरोपी कालू शेख और उसके दल-बल के खिलाफ एसपी के कार्यालय में शिकायत की गई. एसपी ने संबंधित थाने को मामले की जांच कर छात्रा को बरामद करने का निर्देश दिया है.
पुलिस अधीक्षक के पास दर्ज करायी गई शिकायत में छात्रा के पिता बबलू शेख ने कहा कि उनकी बेटी मोथाबाड़ी इलाके के एक हाईस्कूल में नौवीं की छात्रा है. काफी दिनों से एक स्थानीय युवक कालू शेख उसे परेशान कर रहा था. वह जबरन उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, जिसका उनकी बेटी ने विरोध किया था. इसी के बाद उसका अपहरण कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि गत 23 अगस्त को बड़ी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ एक दुकान पर गई थी. इसी दौरान आरोपियों ने बड़ी बेटी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. घर आकर छोटी बेटी ने पूरे मामले की जानकारी दी. उसी दिन मोथाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी गई, लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मजबूर होकर उन्हें एसपी से गुहार लगानी पड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement