21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब के पास खून से लथपथ मिला शव

पुरुलिया के जयपुर में कृषक की हत्या! आद्रा : पुरूलिया जिले के जयपुर के करमाडांड गांव में घर से महज सौ मीटर की दूरी पर एक तालाब के पास 52 वर्षीय चुनाराम महतो का खून से सना शव बरामद होने से सनसनी है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया […]

पुरुलिया के जयपुर में कृषक की हत्या!
आद्रा : पुरूलिया जिले के जयपुर के करमाडांड गांव में घर से महज सौ मीटर की दूरी पर एक तालाब के पास 52 वर्षीय चुनाराम महतो का खून से सना शव बरामद होने से सनसनी है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुत्र हेमंत महतो ने जयपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.
हेमंत ने बताया कि करमाटांड में वे लोग खेतीबारी का काम करते हैं. गांव में उनके दो घर है. मंगलवार की रात रोजाना की तरह पिताजी खाना खाकर पुराने घर में सोने चले गये. सुबह काफी देर तक वह नाश्ता के लिये नहीं आये तो हम सभी को चिंता होने लगी. हमलोग उन्हें बुलाने पुराने घर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा है. घर से लेकर दरवाजे तक खून के धब्बे हैं. लेकिन पिताजी घर में नहीं थे. खून के बूंदों को आधार बनाकर उन्हें ढूंढना आरंभ किया. गांव से सौ मीटर की दूरी पर एक तालाब के किनारे उनका लहूलुहान शव देखकर हम सभी दंग रह गये.
उनके मुंह, कान, नाक तथा सिर के कई हिस्सों में चोट के गहरे निशान थे. किसी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
हेमंत ने बताया पिताजी की गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वे गांव में सभी से मिलजुल कर ही रहते थे. किसने क्यों और किसलिये उनकी हत्या की, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जयपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें