Advertisement
एक बाइक पर चार-पांच लोग करते हैं सवारी
खोरीबाड़ी : ट्रैफिक नियमों के प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत नित नये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं . ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिये वाहन मलिकों को समझाया जाता है, तो कभी वाहनों में स्टीकर लगाकर नियम पालन की जानकारी दी जाती है […]
खोरीबाड़ी : ट्रैफिक नियमों के प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत नित नये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं . ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिये वाहन मलिकों को समझाया जाता है, तो कभी वाहनों में स्टीकर लगाकर नियम पालन की जानकारी दी जाती है .
यही नहीं पुलिस बीच-बीच में गांधीगिरी भी दिखाती है. वाहन मालिकों को चॉकलेट,फूल, मिठाई भी दे कर ट्रैफिक नियम मानने का अनुरोध किया जाता है. इतना सबकुछ होने के बाद भी ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है जो नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आते. खोरीबाड़ी प्रखंड के देवीगंज डान्गुजोत में कुछ इसी तरह का नजारा अक्सर देखने को मिलता है.
यहां के कुछ युवा सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान की एक तरह से धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां एक बाइक पर दो नहीं बल्कि तीन,चार या फिर पांच-पांच लड़के बैठ कर सवारी करते हैं.
ना तो ये हेलमेट लगाते हैं और ना ही इनके पास बाइक चलाने का लाइसेंस होता है. ये मनचले देवीगंज के मुख्य सड़क से होकर डान्गुजोत होते हुए गलगलिया तक बड़े ही शान से बाइक की सवारी करते हैं. मानो इनको किसी का डर ही नहीं है .पुलिस प्रशासन को खुले आम चुनौती देते हुए घूमने वाले इन लड़कों पर सख्त से सख्त कारवाई करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है . इस सम्बंध में खोरीबाड़ी थाना के ओसी से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो सम्पर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement