Advertisement
सात साल के बेटे की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार
रायगंज : सात साल के बेटे की हत्या के आरोप में रायगंज थाना पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया. 18 अगस्त को रायगंज थाना अंतर्गत कर्णजोड़ा पुलिस आउट पोस्ट पश्चिम बोग्राम निवासी द्वितीय कक्षा का छात्र देबु राय का शव पुलिस ने बरामद किया. मामले की छानबीन कर पुलिस ने उसकी मां विमला राय […]
रायगंज : सात साल के बेटे की हत्या के आरोप में रायगंज थाना पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया. 18 अगस्त को रायगंज थाना अंतर्गत कर्णजोड़ा पुलिस आउट पोस्ट पश्चिम बोग्राम निवासी द्वितीय कक्षा का छात्र देबु राय का शव पुलिस ने बरामद किया. मामले की छानबीन कर पुलिस ने उसकी मां विमला राय को गिरफ्तार किया. सोमवार को उसे अदालत में पेश कर 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है.
\
उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को देबु राय घर से लापता हो गया. देबु के पिता बादल राय कार्य के सिलसले में सिलीगुड़ी में थे. परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन के बाद कर्णजोड़ा पुलिस आउटपोस्ट में रिपोर्ट दर्ज करायी. अगले सुबह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर उसका शव गले में फंदा लगाकर एक पेड़ के साथ टिकाकर रखे हालत में बरामद हुआ. रायगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन पर उतरी.
उसी रात बोग्राम स्थित उसके घर से मृत देबु राय की मां विमला राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अनुमान है कि बच्चे ने किसी अपराध होते देख लिया होगा. जिससे उसकी हत्या कर दी गयी. सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया.छात्र हत्या को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर इलाकावासियों ने रायगंज के बोग्राम में 10 नंबर राज्य सड़क का अवरोध किया. अवरोधकारियों ने बच्चा हत्याकांड के मुख्य आरोपी उसकी मां व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. घंटों तक जाम के बाद जिला पुलिस के डीएसपी सदर प्रसाद प्रधान के आश्वासन के बाद अवरोध हटा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement