Advertisement
न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर गोरामुमो ने दिया धरना
मिरिक. दार्जिलिंग-तराई-डुआर्स क्षेत्र के चाय बगानों के श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी मुहैया कराने के लिये प्रयासरत ज्वाइंट फोरम के बैनर तले गोरामुमो ने बुधवार को धरना दिया. पार्टी की ओर से शहर में पैदल यात्रा और गेट मीटिंग जैसे अभियान के तहत श्रमिकों को उनके अधिकार के बारे में जागरुक किया जा रहा है. गोरामुमो […]
मिरिक. दार्जिलिंग-तराई-डुआर्स क्षेत्र के चाय बगानों के श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी मुहैया कराने के लिये प्रयासरत ज्वाइंट फोरम के बैनर तले गोरामुमो ने बुधवार को धरना दिया. पार्टी की ओर से शहर में पैदल यात्रा और गेट मीटिंग जैसे अभियान के तहत श्रमिकों को उनके अधिकार के बारे में जागरुक किया जा रहा है.
गोरामुमो नेता नवराज छेत्री ने बताया कि श्रमिक ने अपने पसीने का मूल्य मांग रहे हैं. श्रमिक बागान मालिकों के शोषण के शिकार हो गये हैं. फिर भी श्रमिको ने अपने हक कि लड़ाई को नहीं छोड़ी है. इस बार सरकार खुद श्रमिकों के लिये न्यूनतम मजदूरी देने की घोषणा के बाद तीन-तीन बार बैठक विफल होना और श्रमिको के अधिकारों के प्रति खुद सरकार के बैकफुट पर आने के कारण ही आंदोलन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि उदार हृदय दिखाएगी तो श्रमिक खुश होंगे.
आज के समय में 170 रुपया से क्या होगा. लगातार बैठक की तारीख आगे बढ़ायी जा रही है, जिससे श्रमिकों में हताशा है. उन्होंने कहा कि विगत 104 दिनों के आंदोलन के समय भी चाय बगानों के श्रमिकों को कुछ नहीं मिला. बोनस के लिए भी तड़पना पड़ा. जबकि सरकारी कर्मचारी और अन्य विभागो में काम करने वालों को वेतन के साथ-साथ सभी सहुलियतें दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement