बालुरघाट : ममता बनर्जी का निर्देश मिले तो तृणमूल कार्यकर्ता पांच मिनट में भाजपा को बंगाल से साफ कर सकते है. दिलीप घोष का जीभ कट चुका है. ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हैं. मध्य प्रदेश में हिंदु किसान की मौतें हुई तो भाजपा ने क्या किया. ऑक्सीजन की कमी से उत्तर प्रदेश में कितने बच्चों की जानें चली गयी. भाजपा ने क्या किया.
भाजपा बंगाल के सबसे सुरक्षित सीट पर केंद्रीय नेता को जीताकर बताये. उक्त बातें बालुरघाट उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अभिषेक बनर्जी ने कही.
साम्प्रदायिक सद्भावना की रक्षा व बंगाल के विकास को रेखांकित करते हुए तृणमूल के दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को बालुरघाट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में सांसद अभिषेक बनर्जी, तृणमूल के राष्ट्रीय सचिव तथा राज्य सभापति सुब्रत बक्सी, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिरहाद हाकिम, बच्चू हांसदा, सांसद अर्पिता घोष सहित अन्य उपस्थित थे.
अपने संबोधन में फिरहाद हाकिम ने प्रधानमंत्री को गब्बर सिंह से तुलना करते हुए जमकर कटाक्ष किया. असम में एनआरसी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि तीन-चार पीढ़ी से जो लोग वहां बसे हैं, भाजपा उन्हें भी नागरिकता से हटाने पर तुली है. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज भी बिहार से हैं किसी दिन उन्हें भी बिहार जाने को कह दिया जायेगा.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र में बंगाल की संस्कृति का प्रसार करें तो वह भी सिर पर पट्टी बांधकर रामनवमी में शामिल होंगे. अन्य राज्य की संस्कृति यहां नहीं चलेगी. उन्होंने सीपीएम के लिए कहा कि पहले लाल हार्माद था. अब उन्माद गेरुआ बन गया है. लोकसभा चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी ने इलाके में लाखों लोगों की जमायत कर पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया. मंच से विरोधियों को मुंहतोड़ जबाव देते हुए तृणमूल ने अपना राजनैतिक शक्ति का भरपूर प्रदर्शन किया.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि दक्षिण दिनाजपुर जिला सांस्कृतिक पीठस्थान है. यहां भाजपा का गलत प्रचार काम नहीं आयेगा. सभा में लगभग डेढ़ लाख लोगों का समागम हुआ. इसे लेकर पुलिस ने भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. दो दिन पहले से ही जिला पुलिस अधिकारियों ने वहां पर डेरा जमा लिया था. सभा मंच में अभिषेक बनर्जी पर हमले की आशंका पर शिकायत दर्ज कराने को लेकर सुरक्षा तीन गुणा बढ़ा दिया गया था.