19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर से मिला दस फुट लम्बा किंग कोबरा

मयनागुड़ी : लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर झाड़ माटीयाली के एक पोखर से दस फुट लम्बा किंग कोबरा बरामद हुआ. इलाज शुरू होने से पहले ही सांप की मौत हो गयी. कोबरा को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि कुछ गड़बड़ी नजर आने पर कानूनी कार्रवायी की […]

मयनागुड़ी : लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर झाड़ माटीयाली के एक पोखर से दस फुट लम्बा किंग कोबरा बरामद हुआ. इलाज शुरू होने से पहले ही सांप की मौत हो गयी. कोबरा को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि कुछ गड़बड़ी नजर आने पर कानूनी कार्रवायी की जायेगी.
सोमवार को लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर झाड़माटियाली के एक पोखर से एक किंग कोबरा निकला. इलाके के पर्यावरण प्रेमी श्यामाप्रसाद पांडे खबर पाकर दिन के 11 बजे सांप को बरामद करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि बांस की मदद से सांप को जब पानी से निकाला गया उस समय वह थोड़ा बहुत हिल कर रहा था. उसे तुरंत लाटागुड़ी के प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र में इलाज के लिए लाया गया.
लेकिन चिकित्सकों ने सांप को मृत बता दिया. श्यामा बाबू ने बताया कि सांप के शरीर पर दो स्थानों में घाव के निशान थे. लेकिन यह मौत का कारण नहीं हो सकता है. गोरुमारा वन्यप्राणी विभाग के डीएफओ निशा गोस्वामी ने बताया कि सांप के पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा. रिपोर्ट के अनुसार ही कोई कार्रवायी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें