Advertisement
अाखिरकार पिंजरे में फंसा तेंदुआ, श्रमिकों को मिली राहत
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के भांडीगुड़ी चाय बागान में तेंदुए का आतंक फैल गया था. पिछले एक सप्ताह से इस चाय बागान के श्रमिकों की नींद उड़ी हुई थी. आखिरकार वन विभाग के लगाये पिंजरे में तेंदुए के फंसने से इलाकावासियों को राहत मिली. बागान प्रबंधन की ओर से दो अगस्त को बैकुंठपुर वन विभाग के […]
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के भांडीगुड़ी चाय बागान में तेंदुए का आतंक फैल गया था. पिछले एक सप्ताह से इस चाय बागान के श्रमिकों की नींद उड़ी हुई थी. आखिरकार वन विभाग के लगाये पिंजरे में तेंदुए के फंसने से इलाकावासियों को राहत मिली. बागान प्रबंधन की ओर से दो अगस्त को बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज में चिट्ठी भेजकर मामले की जानकारी दी गयी है. बेलाकोबा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि चाय बागान में जाने पर तेंदुए के पंजे के निशान देखे गये थे.
इसके बाद वहां पिंजरा लगाया गया. सोमवार की रात को तेंदुआ पिंजरे में फंस गया. उन्होंने बताया कि यह मादा तेंदुआ है. आम तौर पर मादा तेंदुआ इस मौसम में बच्चा देने के लिए चाय बागान की झाड़ियों में डेरा जमाती है. देखना होगा की तेंदुए ने बच्चा दिया है या नहीं. इस चाय बागान में श्रमिक बस्ती के साथ ही विद्यालय भी है. तेंदुए के पकड़े जाने पर बड़ी राहत मिली है. यहां से बेंगॉल सफारी पार्क में ले जाकर तेंदुए की प्राथमिक इलाज की जायेगी. प्राथमिक इलाज के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया जायेगा. यह जानकारी रेंजर संजय दत्त ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement