एक ही जमीन कई बार बेचने के माहिर दो धंधेबाज धराये सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त निर्देश के बाद सिलीगुड़ी पुलिस का भू-माफिया के खिलाफ धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है. जमीन के दो और धंधेबाज भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर चौकी की पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आसीघर चौकी इलाके के हाथियाडांगा निवासी रंजीत घरामी […]
एक ही जमीन कई बार बेचने के माहिर दो धंधेबाज धराये
सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त निर्देश के बाद सिलीगुड़ी पुलिस का भू-माफिया के खिलाफ धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है. जमीन के दो और धंधेबाज भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर चौकी की पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आसीघर चौकी इलाके के हाथियाडांगा निवासी रंजीत घरामी और सुब्रत सरकार की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.
मुख्यमंत्री के फरमान के बाद से ही दोनों अंडरग्राउंड थे. बीती रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी महेश सिंह की अगुवाई में पुलिस ने अभियान चलाकर दोनों को आसीघर इलाके से ही दबोच लिया. शुक्रवार को दोनों को पुलिस ने जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर भू-माफिया से जुड़े अन्य गुर्गों की जानकारी व अहम तथ्य जुटा रही है. गिरफ्तार रंजीत और सुब्रत फर्जी दस्तावेजों के जरिये एक ही जमीन को एकबार नहीं बल्कि कई-कई बार बिक्री करने में काफी माहिर हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस में हलचल मच गयी है, क्योंकि दोनों तृणमूल कार्यकर्ता हैं.
आसीघर इलाके से रंजीत घरामी व सुब्रत सरकार गिरफ्तार
दोनों तृणमूल से जुड़े हैं, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर
एनजेपी पुलिस ने एक तृणमूल कार्यकर्ता से की पूछताछ
एनजेपी थाना की पुलिस ने भी संदेह के आधार पर एक तृणमूल कार्यकर्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना से ही छोड़ दिया. फूलबाड़ी के पूर्व धनतला इलाके के निवासी नाजिर हुसैन को शुक्रवार सुबह उसके घर से हिरासत में लिया गया. उससे पुलिस ने भू-माफिया से जुड़े लोगों व अहम तथ्यों की जानकारी लेकर छोड़ दी. पुलिस काफी दिनों से उस पर नजर रखे हुए थी. शुक्रवार की सुबह एनजेपी थाना की क्राइम विंग की टीम ने उसे घर से ही हिरासत में लिया. पुलिस अधिकारियों ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि भू-माफिया गिरोह से जुड़े हर स्तर के आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा ने पहले ही कह चुके हैं कि भू-माफिया ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह के गलत धंधे को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा.
बड़ी मछलियों की टोह में जुटी पुलिस
तकरीबन दो सप्ताह के भीतर भू-माफिया से जुड़े 16 लोग सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. इनमें से अधिकतर प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. अब पुलिस बड़ी मछलियों की टोह में भी जुट गयी है. हर स्तर के भू-माफिया से जुड़े नामों की सूची पुलिस पहले ही तैयार कर चुकी है. दीदी के फरमान और पुलिस के अभियान शुरू करने के बाद से ही बड़ी मछलियां अंडरग्राउंड हो चुकी हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला व ब्लॉक इकाई के कुछ नेता भी हैं. इसे लेकर तृणमूल का कोई भी नेता मुंह खोलने से बचते नजर आ रहा है. सभी का केवल इतना ही कहना है कि इन मामलों में किसी को भी टिप्पणी न करने का सख्त निर्देश है.