Advertisement
सिलीगुड़ी: सड़ा-गला शव बरामद होने से सनसनी
सिलीगुड़ी : एक ही परिवार के तीन सदस्यों के लापता होने के 16 दिन बाद घर से थोड़ी ही दूरी पर एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. बरामद शव की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि शिनाख्त नहीं हो पायी है. गुरूवार की रात शव को बरामद कर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम […]
सिलीगुड़ी : एक ही परिवार के तीन सदस्यों के लापता होने के 16 दिन बाद घर से थोड़ी ही दूरी पर एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. बरामद शव की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि शिनाख्त नहीं हो पायी है. गुरूवार की रात शव को बरामद कर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.
शव बरामद होने की जानकारी लापता लोगों के परिवार वालों को भी दे गयी है. शव की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक का इंतजार करना होगा. यहां बता कि 16 दिन पहले बीते 11 जुलाई को न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी के कंचनबाड़ी निवासी निताई भौमिक (35) रहस्यमय तरीके से लापता हो गये.
उन्हें ढूंढ़ने के बजाए उनकी पत्नी पुरवी भौमिक अपने छोटे बेटे नयन को लेकर मायके चली गयी. दो दिन वापस लौटकर घर से कुछ सामान लिया फिर कहीं चली गयी. अब उसका भी कोई पता नहीं चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार निताई भौमिक का एक और बेटा है निप्पन. जो सिलीगुड़ी के शास्त्री नगर में अपने दादा-दादी के साथ रहता है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पुरवी का मायका कूचबिहार जिले के जटेश्वर इलाके में है.
कई दिनों से घर पर ताला बंद देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. पड़ोसियों ने शास्त्री नगर निवासी निताई के माता-पिता को संपर्क कर जानकारी दी. 20 जुलाई को निताई भौमिक के पिता व भाई ने कंचनबाड़ी आकर घर का जाएजा लिया और न्यू जलपाईगुड़ी थाने में भाई, भाभी व उनके छोटे बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरवी अपने मायके में भी नहीं है.
पुलिस लापता निताई भौमिक व पुरवी की मोबाइल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है. गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के पांच दिन बाद कंचनबाड़ी स्थित निताई भौमिक के घर से थोड़ी दूर एक झाड़ी में सड़ा-गला शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव बरामद कर लापता निताई भौमिक के भाई गोपाल भौमिक से शिनाख्त करायी. लेकिन शव के सड़ने की वजह से चेहरा व शरीर को पहचानना मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement