28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनहाटा तृणमूल में फिर भड़का गुटीय संघर्ष, दोनों पक्षों से दो कार्यकर्ता घायल, अस्पताल में भर्ती

दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा के सीमांत गांव गीतालदह में एक बार फिर तृणमूल के दो गुटों के संघर्ष में भारी तनाव छा गया. संघर्ष में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए है. घायलों के नाम मिजानूर हक व अहम्मद अली है. दिनहाटा थाना पुलिस व बीएसएफ के सहयोग से घायलों को बरामद […]

दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा के सीमांत गांव गीतालदह में एक बार फिर तृणमूल के दो गुटों के संघर्ष में भारी तनाव छा गया. संघर्ष में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए है. घायलों के नाम मिजानूर हक व अहम्मद अली है. दिनहाटा थाना पुलिस व बीएसएफ के सहयोग से घायलों को बरामद कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी मिली है कि मंगलवार दोपहर को पंचायत बोर्ड गठन करने को लेकर तृणमूल के दो पक्षों के बीच विवाद व मारपीट शुरू हुआ. आरोप है कि मिजानूर हक नामक तृणमूल कार्यकर्ता को दूसरे गुट के लोगों ने दरिबस इलाके के एक स्कूल से में ले जाकर बेधड़क पिटाई की गयी. बाद में पार्टी की ओर से दिनहाटा थाने में मामले की जानकारी दी गयी.
दिनहाटा थाना पुलिस व बीएसएफ के संयुक्त पहल पर तृणमूल कार्यकर्ता को बरामद कर दिनहाटा महकमा अस्पताल पहुंचाया गया. मिजानूर हक ने बताया कि स्थानीय अबुयाल आजाद के कुछ समर्थकों ने उसकी बेधड़क पिटाई की है. पुलिस जाकर उसे बचाकर लायी है.
इधर इस घटना के बाद से अहम्मद अली नामक तृणमूल युवा के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी. तृणमूल कांग्रेस दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने कहा कि गीतालदह 1 नंबर ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन को लेकर अबुयाल आजाद के समर्थक मिजानूर हक को उठाकर ले गये व उसकी पिटाई की.
पुलिस की तत्परता से मिजानूर की जान बच गयी. वह फिलहाल चिकित्साधीन है. वहीं युवा तृणमूल के कूचबिहार जिला महा सचिव दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष निशीथ प्रामाणिक ने बताया कि कहीं कोई विवाद छिड़े तो युवा तृणमूल पर आरोप लगा दिया जा रहा है. इस मारपीट के साथ तृणमूल या युवा तृणमूल का कोई संपर्क नहीं है. उन्होंने इसे राजनैतिक षड्यंत्र करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें