Advertisement
मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही तृणमूल : विजयवर्गीय
सिलीगुड़ी : कोलकाता शहीद दिवस के मंच से जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल के 42 सीटों पर कब्जा जमाने का एलान किया है, वहीं प्रदेश भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अलगे लकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 25 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है. […]
सिलीगुड़ी : कोलकाता शहीद दिवस के मंच से जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल के 42 सीटों पर कब्जा जमाने का एलान किया है, वहीं प्रदेश भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अलगे लकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 25 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है. बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्यकाल भी पूरा होने पर संदेह व्यक्त किया है. उत्तर बंगाल का दौरा समाप्त कर रविवार को कैलाश विजयवर्गीय पड़ोसी राज्य असम के गुवाहाटी के लिए रवाना हो गये.
रविवार को सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के राज्य में लोकसभा की सभी 42 सीटें जीतने के ख्वाब को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताया. उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने कोई भी देख सकता है. दूसरी तरफ श्री विजयवर्गीय ने सीना ठोंककर अगले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 25 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सांगठनिक शक्ति काफी बढ़ी है.
बीते पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने पहले से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ को लेकर तृणमूल जो राजनीति कर रही है, उसे पहाड़वासी बहुत ही अच्छी तरह से समझ रही है. पहाड़ पर भी भाजपा की स्थिति मजबूत है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में जिला स्तर पर हुए फेर-बदल को श्री विजयवर्गीय रूटीन बताया. भाजपा नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा के तृणमूल में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को रत्ती भर नुकसान नहीं होगा. सभी पार्टियों में कुछ दलबदलू किस्म के लोग होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement