24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ रुपये के हाथी दांत जब्त, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने करीब दस किलो हाथी दांत के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को गुरूवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया गया है. आरोपियों में पद्म बहादुर बैद्य व किशोर कुमार राई शामिल है. जब्त हाथी दांत की अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब […]

सिलीगुड़ी : खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने करीब दस किलो हाथी दांत के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को गुरूवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया गया है. आरोपियों में पद्म बहादुर बैद्य व किशोर कुमार राई शामिल है. जब्त हाथी दांत की अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब एक करोड़ रूपए आंकी गयी है.
यहां बता दें कि वैकुंठपुर वन विभाग ने को पिछले एक वर्ष में भारी मात्रा में हाथी के दांत बरामद किया है. वहीं डीआरआई ने भी इस वर्ष 18 किलो से अधिक हाथी का दांत बरामद किया है.
गुप्त जानकारी के आधार पर डीआरआई की टीम ने बीते बुधवार को सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित तेंजिंग नोर्गे बस स्टैंड इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से कुल 9 किलो 908 ग्राम हाथी का दांत बरामद हुआ.
हाथी के दांत को कई हिस्सों में काट कर अलग-अलग पैकेट बनाकर बैग में छिपाकर रखा गया था. दांत के प्रत्येक भाग पर नंबरिंग भी की गयी है. जब्त दांतो के अलग-अलग हिस्सों को नंबर के अनुरूप सजाने पर दो दांत का आकार बना है. दांत की मोटाई देखकर किसी अर्द्ध व्यस्क हाथी का लगता है. लेकिन अब यह दोनों दांत एक ही हाथी का है या दो इसकी पुष्टी नहीं की गयी है.
इसके अतिरिक्त दांत के लिए हाथी की हत्या किये जाने की संभावना डीआरआई ने जताया है. डीआरआई सूत्रों के अनुसार हाथी का दांत नेपाल से इंडो-नेपाल सीमांत पानीटंकी से होकर सिलीगुड़ी पहुंचा था. सिलीगुड़ी से दांत को कोलकाता पहुंचाने की योजना थी.
जीआरआई के वकील अरूण कुमार सरकार ने बताया कि हाथी के दांत सहित दो लोगों की गिरफ्तारी हुयी है. ये दोनों वन संपत्ति व वन्य प्राणियों की वेशकीमती देहावशेषों की तस्करी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में पद्म बहादुर बैद्य पड़ोसी राज्य असम का निवासी है, वहीं किशोर कुमार राई सिलीगुड़ी से सटे सालुगाड़ा इलाके का निवासी बताया गया है. दोनों को गुरूवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें