28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को काटे जा रहे पेड़

जलपाईगुड़ी : गोरुमारा नेशनल पार्क संलग्न लाटागुड़ी रेलवे लेवल क्रॉसिंग में ओवरब्रिज बनाने के लिये पेड़ काटने का काम शुरु हो गया है. लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीजन की ओर से पेड़ काटे जा रहे हैं. इस वजह से मंगलवार की सुबह छह बजे से लेकर बुधवार शाम छह बजे तक जंगल के […]

जलपाईगुड़ी : गोरुमारा नेशनल पार्क संलग्न लाटागुड़ी रेलवे लेवल क्रॉसिंग में ओवरब्रिज बनाने के लिये पेड़ काटने का काम शुरु हो गया है. लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीजन की ओर से पेड़ काटे जा रहे हैं. इस वजह से मंगलवार की सुबह छह बजे से लेकर बुधवार शाम छह बजे तक जंगल के बीचोंबीच चालसा से लेकर लाटागुड़ी तक 15 किमी सड़क पर आवागमन बंद रहेगा.
वहीं, रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के चलते विस्थापन की आशंका से पीड़ित लाटागुड़ी के नेउड़ा मोड़ व्प्यवसायी समिति से जुड़े दुकानदार मंगलवार की सुबह से ही धरने पर बैठ गये. उधर, वन महोत्सव के दौरान पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण प्रेमी संगठनों के संयुक्त मंच के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. उल्लेखनीय है कि रेलवे लेवल क्रॉसिंग को हटाकर दोनों तरफ करीब ढाई किमी के दायरे में रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है. उसी के लिये सड़क के दोनों ओर लगे साल, सागौन के पेड़ काटे जा रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग के राजमार्ग डिवीजन के कार्यकारी इंजीनियर कल्याण राय ने बताया कि हम लोग सड़क के दोनों तरफ लगे जितने पेड़ काट रहे हैं उनसे दोगुने पौधे नागराकाटा के डायना इलाके में रोपे हैं. रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में 50 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और इसके निर्माण में दो साल लग जायेंगे. कार्यकारी इंजीनियर ने बताया कि ओवरब्रिज बन जाने से जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. वन्य प्राणी भी नीचे से आराम से आवाजाही कर सकेंगे.
पर्यटन व्यवसाय का विस्तार होगा. हालांकि उन्होंने व्यवसायियों द्वारा मुआवजा और पुनर्वास की मांग के बारे में कोई मंतव्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि पेड़ काटे जाने का वन महोत्सव के साथ कोई संबंध नहीं है. अदालत के निर्देश के मुताबिक ही यह काम हो रहा है. मंगलवार और बुधवार को सड़क से आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान माल शहर से सभी वाहन बड़ोदिघी होते हुए लाटागुड़ी जा सकेंगे.
उधर, लाटागुड़ी नेउड़ा मोड़ व्यवसायी समिति के प्रवक्ता मिन्टू राय ने बताया कि डुवार्स की उदलाबाड़ी में जिस तरह रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के चलते विस्थापित व्यवसायियों को मुआवजा दिया गया उसी तरह उन्हें भी मुआवजा देने के अलावा उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये. ऐसा नहीं करने पर परियोजना से प्रभावित 42 दुकानों पर निर्भर 100 लोग सड़क पर धरना देकर बैठ जायेंगे. हम लोग पुनर्वास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी आवेदन करेंगे.
वहीं, मंगलवार को लाटागुड़ी में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी दौरान पेड़ों को काटे जाने का प्रतिवाद करते हुए पर्यावरण प्रेमी संगठनों के संयुक्त मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर रैली निकाली. विश्वजीत दत्त चौधरी ने बताया कि वन महोत्सव के मौके पर पेड़ों के काटे जाने का विरोध किया गया है. हम लोग नहीं चाहते कि वन महोत्सव जैसे आयोजन के बीच पेड़ काटे जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें