कूचबिहार : भारी बारिश से कूचबिहार शहर समेत जिले के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. बारिश के कारण कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक में सात माइल के पास कूचबिहार-माथाभांगा राज्य सड़क का एक हिस्सा धंस गया. एक पुल के पास सड़क के नीचे की मिट्टी खिसक जाने से वाहनों के लिए खतरा पैदा हो गया है. रविवार की सुबह इस पर नजर पड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए वहां लाल कपड़ा झुला दिया. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है.
कूचबिहार में कहीं घुटनों तक पानी नजर आया तो कहीं कमर तक. कूचबिहार-दिनहाटा मुख्य सड़क से लेकर शहर के सुनीति रोड तक हर तरफ तदी जैसा दृश्य नजर आया. राजबाड़ी के सामने केशव रोड पर काफी जलजमाव देखा गया. रातभर की बारिश से तोर्षा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नगरपालिका के कई वार्डों में सड़कें जलमग्न नजर आयीं. सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा 11, 12, 13, 3, 18, 1 और 9 नंबर वार्ड का. 12 नंबर वार्ड के रवींद्रनगर इलाके में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. कूचबिहार जिले के तूफानगंज, दिनहाटा, माथाभांगा के कई इलाकों के जलमग्न होने की खबर भी है.
