दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के टाइगर हिल के प्राकृतिक गरीमा को जीवंत रखते हुए पर्यावरण के संरक्षण के लिए कालिम्पोंग की सामाजिक संस्था मणि ट्रस्ट एवं दार्जिलिंग के नमस्ते फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से रविवार को पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के सैकड़ों पौंधों का रोपण किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में दार्जिलिंग के समाजिक कार्यकर्ता केपी मल्ल, मणि ट्रस्ट के प्रोजेक्ट ऑफिसर पासांग शेर्पा, नमस्ते फाउंडेशन की संयोजिका पिंकी विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने टाइगर हिल के आसपास क्षेत्रों में पौधा लगाते हुए प्रकृति को स्वच्छ रखने का आह्वान किया. नमस्ते फाउंडेशन की संयोजिका पिंकी विश्वकर्मा ने मणि ट्रस्ट के विशेष आयोजन में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न करने की बातें कहीं. उन्होंने इस पहल के लिए ट्रस्ट की सराहना करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता बनने पर खुशी जताया. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता केपी मल्ल ने ट्रस्ट एवं फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की.
उन्होंने जंगल के नष्ट होने की बातें कहते हुए सिर्फ पौधरोपण करना ही नहीं, बल्कि देखरेख कर पर्यावरण को संरक्षण करना सभी का कर्तव्य होना चाहिए. ट्रस्ट के प्रोजेक्ट ऑफिसर पासांग शेर्पा ने कहा कि ट्रस्ट अपने माहव्यापी अभियान में दार्जिलिंग पहाड़ ही नहीं जलपाइगुड़ी, कूचबिहार एवं अलीपुरद्वार जिले में भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
