11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन का होगा कायाकल्प, दो नयी लिफ्ट लगेगी, एस्केलेटरों की भी बढ़ेगी संख्या

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अधीन न्यू जलपाईगुड़ी(एनजेपी) सहित उत्तर बंगाल के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है. जिसमें प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट तथा एस्केलेटर लगाए जाएंगे. यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की ओर से दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनजेपी स्टेशन पर दो नए लिफ्ट लगाने की […]

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अधीन न्यू जलपाईगुड़ी(एनजेपी) सहित उत्तर बंगाल के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है. जिसमें प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट तथा एस्केलेटर लगाए जाएंगे. यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की ओर से दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनजेपी स्टेशन पर दो नए लिफ्ट लगाने की योजना है.
इसके साथ ही इस स्टेशन पर एस्केलेटर की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी .एनजेपी स्टेशन पर पहले से ही एक एस्केलेटर लगा हुआ है. दो और नए एस्केलेटर लगाने की मंजूरी रेलवे ने दी है. आने वाले दिनों में यहां तीन एस्केलेटर लग जाएंगे. इसके साथ ही दो नए लिफ्ट लगने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर लिफ्ट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.
यह रेल यात्री सुविधाओं में मील का पत्थर होगा. पहले चरण में लगभग 7 लिफ्ट उपलब्ध कराए जाएंगे. जिन्हें सितंबर 2018 तक चालू करने की योजना है. इसमें से 2 लिफ्ट न्यू जलपाईगुड़ी में एक कटिहार में,एक न्यू कूचबिहार में, तीन गुवाहाटी में, दो लामडिंग में और एक तिनसुकिया में लगाए जाने की योजना है. दूसरे चरण में कई और स्टेशनों पर 12 लिफ्ट लगाए जाएंगे. इसकी योजना भी बनकर तैयार है. इन्हें विभिन्न स्टेशनों पर अक्टूबर 2018 तक लगा देने की योजना है.
उन्होंने आगे बताया कि दूसरे चरण में किशनगंज में दो लिफ्ट, कटिहार में और दो लिफ्ट, न्यू कूचबिहार में और 2 लिफ्ट, गुवाहाटी में तिन लिफ्ट कामाख्या में दो, लामडिंग में दो, तिनसुकिया में 1 तथा डिब्रुगढ़ में दो लिफ्ट लगाए जाएंगे. रेलवे बोर्ड ने 24 लिफ्टों को लगाने की भी अपनी मंजूरी दे दी है. और भी कई स्टेशनों की पहचान लिफ्ट लगाने के लिए की जा रही है.
इन लिफ्टों को लग जाने से रेलयात्री काफी लाभान्वित होंगे. खासकर वृद्ध एवं दिव्यांग रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी. अभी एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए सीढ़ी चढ़ कर ऊपरी पुल पार करना पड़ता है. लिफ्ट लग जाने के बाद सीढ़ियां चढ़ने की आवश्यकता नहीं रहेगी. यात्री लिफ्ट से सीधे ऊपरी पुल पर पहुंचेंगे और दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाकर लिफ्ट से ही ऊपरी पुल से नीचे उतर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे रेल यात्रियों की संख्या काफी अधिक है जिन्हें सीढ़ी चढ़ने में काफी परेशानी होती है.
ऐसे ही रेल यात्रियों को ध्यान में रखकर लिफ्ट लगाने का निर्णय लिया गया है. लिफ्ट की क्षमता एक समय में 11 लोगों की होगी. साथ ही लिफ्ट सेवा को 24 घंटे चालू रखने का निर्णय लिया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे में पहले से ही दो स्टेशनों पर एस्केलेटर लगे हुए हैं. इनमें से गुवाहाटी में 1 तथा न्यू जलपाईगुड़ी में एक एस्केलेटर लगा है.
18 नए एस्केलेटर की मंजूरी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने दी है. जिसमें से दो नए एस्केलेटर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर लगाए जाएंगे. इससे नई न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर एस्केलेटरकी संख्या बढ़कर 3 हो जाएगी. उत्तर बंगाल के अन्य रेलवे स्टेशन न्यू कूचबिहार का भी कायाकल्प होगा. इस स्टेशन पर लिफ्ट तो लगेंगे ही साथ ही दो नए एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे. श्री शर्मा ने कहा है कि रंगिया, गुवाहाटी, कटिहार,तिनसुकिया, किशनगंज, लामडिंग तथा कामाख्या स्टेशनों पर दो-दो एस्केलेटर लगाए जाएंगे. दिसंबर 2018 तक सभी एस्केलेटरों को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel