नागराकाटा : नागराकाटा के भगत चाय बागान इलाके में गुरुवार को एक युवक ने दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार चाय बागान के डाक लाईन निवासी विकास कुजूर ने खेत में काम करते समय कछुए को देखा.
कछुआ नागराकाटा 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मयनाखोला के एक गड्ढ़े में पड़ा हुआ था. तभी विकास कुजूर ने कछुआ को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग खूनीय वन रेंज के अधिकारी ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के इस कछुए को जंगल के जलाशय में छोड़ दिया गया है. युवक को वन्यप्राणियों के प्रति जागरूकता को देखते हुए अधिकारी ने प्रशंसा की है.
