कूचबिहार : कूचबिहार संलग्न खागड़ाबाड़ी बाजार में मंगलवार की देर रात अगलगी में तीन दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायी चिंतित हो गये. अगलगी की खबर पाकर दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. कई घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बुधवार को मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने इलाके का मुआयना किया. उन्होंने क्षतिग्रस्तों दुकानों के व्यवसायियों को हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवसायी दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. अचानक बाजार के एक दुकान में आग जलते देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े. इसके बाद आसपास के दो दुकानों में आग फैल गयी. देखते ही देखते आग सैलून, जूते व एक किराना दुकान को अपने चपेट में ले लिया. जिससे ये तीनों दुकानें जलकर राख हो गयीं. अगलगी की खबर पाकर व्यवसायी वहां पहुंचे. दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया. कई घंटों की कोशिश के बाद आग को नियंत्रित किया गया. घटना को लेकर रात में सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रही. प्रभावित व्यवसायियों का कहना है कि घटना में लाखों का नुकसान हो चुका है.
घटनास्थल पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष व कूचबिहार जिला परिषद के विजयी प्रत्याशी पंकज घोष भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने क्षतिग्रस्त दुकानदारों से बातचीत की. मंत्री ने बताया कि अग्निकांड में तीन दुकानें पूरी तरह से जल चुकी हैं. कई लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. मंत्री ने क्षतिग्रस्त व्यवसायी को प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया है.
