19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से चापाडांगा इलाके में बाढ़

कई घरों में घुसा तीस्ता का पानी धरला नदी भी पूरे ऊफान पर कटाव के कारण और बढ़ी परेशानी मयनागुड़ी : रात भर हुई लगातार बारिश के चलते तीस्ता का पानी माल ब्लॉक के चापाडांगा ग्राम पंचायत के विस्तृत इलाकों में घुस गया है. इससे ग्राम पंचायत के पश्चिम सांगपाड़ा अंतर्गत सेंगपाड़ा, मास्टरपाड़ा, केरानीपाड़ा के […]

कई घरों में घुसा तीस्ता का पानी
धरला नदी भी पूरे ऊफान पर
कटाव के कारण और बढ़ी परेशानी
मयनागुड़ी : रात भर हुई लगातार बारिश के चलते तीस्ता का पानी माल ब्लॉक के चापाडांगा ग्राम पंचायत के विस्तृत इलाकों में घुस गया है. इससे ग्राम पंचायत के पश्चिम सांगपाड़ा अंतर्गत सेंगपाड़ा, मास्टरपाड़ा, केरानीपाड़ा के काफी नीचले हिस्से में तीस्ता और धरला नदियों का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं ग्राम पंचायत के पंडितपाड़ा, पश्चिम सांगपाड़ा में तीस्ता का कटाव जारी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से बारिश के चलते कटाव का दंश ग्रामीण भुगत रहे हैं. स्थानीय ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान दीपक राय ने सोमवार को बताया कि बाढ़ और कटाव के स्थिति के बारे में ब्लॉक प्रशासन को अवगत कराया गया है. बहुत से घरों में तीस्ता और धरला का पानी प्रवेश कर गया है. इसी तरह से अगर बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में संकट बढ़ सकता है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हालात जारी रहे तो उन लोगों के घर बगैरह कुछ नहीं रहेंगे. इलाके की एकमात्र सड़क नदी में समा जाने के चलते आवागमन ठप हो गया है. इसलिए आने-जाने के लिए लोग अस्थायी डोंगी का उपयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें