31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद डिमडिमा चाय बागान को लेकर बैठक असफल

बीरपाड़ा : डुआर्स के डंकंस ग्रुप का बंद डिमडिमा चाय बागान का गतिरोध सोमवार को भी खत्म नहीं हो सका. बीरपाड़ा सहकारी श्रम कमिश्नर के कार्यालय में बुलाये बैठक में डिमडिमा चाय बागान प्रबंधन की ओर से कोई नहीं पहुंचा. जिससे बैठक असफल रहा. उल्लेखनीय है कि श्रमिकों को वेतन भुगतान नहीं करने के कारण […]

बीरपाड़ा : डुआर्स के डंकंस ग्रुप का बंद डिमडिमा चाय बागान का गतिरोध सोमवार को भी खत्म नहीं हो सका. बीरपाड़ा सहकारी श्रम कमिश्नर के कार्यालय में बुलाये बैठक में डिमडिमा चाय बागान प्रबंधन की ओर से कोई नहीं पहुंचा. जिससे बैठक असफल रहा.
उल्लेखनीय है कि श्रमिकों को वेतन भुगतान नहीं करने के कारण 13 जून की रात डिमडिमा चाय बागान मैनेजर बागान छोड़कर चले गये थे. डिमडिमा चाय बागान के इस गतिरोध से निपटने के लिए सोमवार को श्रम कमिश्नर के बीरपाड़ा सहकारी श्रम कमिश्नर के कार्यालय में एक बैठक बुलायी गयी थी. बैठक असफल होने से श्रमिकों में हताशा छा गया. श्रमिकों ने बताया कि कच्ची पत्तियों की बिक्री नहीं हुई है. इसलिए बीते शुक्रवार से ही पत्ती तोड़ने का काम बंद रखा गया है. श्रमिकों से बागान सफाई का काम करवाया जा रहा था.
श्रमिक नेता डुआर्स चाय बागान वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गोपाल प्रधान ने बताया कि डिमडिमा चाय बागान मैनेजमेंट से बैठक में कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. तृणमूल कांग्रेस चाय बागान मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष मन्ना लाल जैन ने बताया कि 20 जून को कोलकाता के श्रम कमिश्नर के कार्यालय में डंकंस ग्रुप के चाय बागान को लेकर बैठक है. वहीं तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. सहकारी श्रम कमिश्नर राजु दत्त ने बताया कि बैठक में मैनेजमेंट की ओर से एक प्रतिनिधि आकर अगली तारीख की मांग की. इस सप्ताह के अंत में बैठक की जानकारी प्रबंधन को दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें