9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीस्ता उद्यान में बनेगा तितली पार्क

जलपाईगुड़ी : वन विभाग के पार्क्स एंड गार्डेंस डिवीजन ने कूचबिहार जिले के रामसाई के बाद जलपाईगुड़ी शहर के निकट तीस्ता पार्क में तितली पार्क बनाने का काम शुरु करने जा रहा है. रविवार को वन मंत्री विनयकृष्ण बर्मन ने तितली उड़ाकर इस परियोजना समेत एकमुश्त योजना शुरु करने की घोषणा की. विभागीय सूत्र के […]

जलपाईगुड़ी : वन विभाग के पार्क्स एंड गार्डेंस डिवीजन ने कूचबिहार जिले के रामसाई के बाद जलपाईगुड़ी शहर के निकट तीस्ता पार्क में तितली पार्क बनाने का काम शुरु करने जा रहा है. रविवार को वन मंत्री विनयकृष्ण बर्मन ने तितली उड़ाकर इस परियोजना समेत एकमुश्त योजना शुरु करने की घोषणा की.
विभागीय सूत्र के अनुसार तितली पार्क में प्रकृतिप्रेमी विभिन्न प्रजातियों की रंग-विरंगी तितलियों को देखने के अलावा अपने साथ तितलियां लाकर यहां छोड़ भी सकते हैं. वन विभाग की इस घोषणा से पार्क आने वाले प्रकृति प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. आज इस मौके पर तीस्ता उद्यान में सात प्रजातियों की तितलियां छोड़ी गयीं. इनमें मुख्य रुप से कॉमन रोज, लाइम स्वैलो-टेल, कॉमन मरमेन, येलो पान्सी, लेमन पान्सी, लेमन एमिग्रेंट और ग्रे पान्सी. इनमें से कई प्रजातियां दुर्लभ किस्म की तितलियां हैं.
\
पार्क्स एंड गार्डेंस डिवीजन के डीएफओ अंजन गुहा ने बताया कि पर्यटकों को तीस्ता में आने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये यह पहल शुरु की गयी है. आज यहां कई तरह की पक्षियों को भी लाकर रखा गया. इनके नाम हैं, नोटन पायरा (एक तरह का कबूतर), लव-बर्ड, फिन्च कॉकटेल. इनके अलावा आज मत्स्य विभाग के सहयोग से तीस्ता उद्यान की पुष्करिणी में मछली पालन योजना के तहत मछलियां भी छोड़ी गयीं. इन योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए वन मंत्री विनयकृष्ण बर्मन ने बताया कि डिवीजन के कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर अगले दो माह के भीतर तितलियों का प्रजनन कराने की व्यवस्था की जायेगी.
इस मौके पर वन मंत्री ने प्रेस को बताया कि तीस्ता उद्यान के विस्तार की एकमुश्त योजना ली गयी है. आज के कार्यक्रम में वन मंत्री के अलावा जलपाईगुड़ी से सांसद विजयचंद्र बर्मन, गोरुमारा नेशनल पार्क की डीएफओ निशा गोस्वामी, जलपाईगुड़ी वन विभाग के डीएफओ मृदुल कुमार व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही. आज के कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मचारियों के मेधावी बेटे-बेटियों का अभिनंदन भी किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel