सिलीगुड़ी : तमाम प्रतिकूलता के बावजूद सिलीगुड़ी के 42 नंबर वार्ड के छात्र प्रकाश ने उच्च माध्यमिक में अच्छा परिणाम किया. परिवार पालने के लिए दुकान चलाने में मां का सहयोग करने के साथ ही अपनी पढ़ाई के प्रति लगन ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया. दृष्टिहीन पिता का सपना पूरा करने के लिए प्रकाश की रात-दिन की मेहनत रंग लायी.
सिलीगुड़ी नगरनिगम के 42 नंबर वार्ड स्थित विवेकानंद नगर निवासी रवींद्रनाथ सरकार राजमिस्त्री का काम करता था. पत्नी व दो बेटे बेटियों के साथ उसका परिवार है. दो साल पहले बीमारी के कारण उसकी आंखे कमजोर पड़ गयी.
इसके बाद पत्नी कल्पना देवी ने चॉप का ठेला लगाकर परिवार को संभाला. प्रकाश अपनी मां के व्यवसाय में हाथ बटाता है. वह सुबह उठते ही मां की दुकान के लिए सब्जियां खरीदता है. इसके बाद स्कूल जाता था. स्कूल से लौटकर सीधे मां की दुकान चलाने में मदद करता था. वहां से देर रात घर लौटकर अपनी पढ़ाई करता है.
उसका कहना है कि ट्यूशन के लिए रुपये का जुगाड़ उसके लिए संभव नहीं था. लेकिन स्कूल के शिक्षकों व कुछ गृह शिक्षकों ने उसकी मदद की. उच्च माध्यमिक में उसे 386 अंक मिले हैं. वह पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करना चाहता है, ताकि परिवार चलाने में वह मां का सहयोग कर सके. रविवार को 42 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस नेता जितेन पाल के नेतृत्व में पांच सदस्यों के प्रतिनिधि दल ने गुलदस्ता व मिठाई देकर उसे सम्मानित किया. जितेन पाल ने प्रकाश का पूरा साथ देने का आश्वासन दिया है.