सदियों से रह रहे बागान श्रमिकों के लिए यह उचित नहीं
दार्जिलिंग : पर्जा पट्टा को लेकर शनिवार को शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की केंद्रीय कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में राज्य सरकार से चार डिसमिल दिया जा रहा पर्जा पट्टा का गोरामुमो ने विरोध किया.
बैठक के बाद दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गोरामुमो प्रवक्ता नीरज जिम्बा ने कहा कि सदियों से रहते आ रहे चाय बागान श्रमिकों को चार डिसमिल जमीन का पर्जा पट्टा देने की बातें चल रही है.
इस निर्णय पर गोरामुमो सहमत नहीं है. श्री जिम्बा ने जीटीए के जारी किये फॉर्म पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पर्जा पट्टा देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है तो इसके लिए अभी तक अधिसूचना जारी क्यों नहीं की गयी. पर्जा पट्टा के विषय पर सर्वदलीय बैठक होना चाहिए.
वहीं गोरामुमो का श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्क्स यूनियन के केंद्रीय महासचिव जेवी तमांग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पर्जा पट्टा को लेकर पहाड़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ बातचीत की गयी है. इसके सच्चाई के बारे में खोजबीन का आग्रह किया है.
लेकिन अभी तक इसकी सही जानकारी अधिकारियों से नहीं मिल सकी है. इसके लिए पुन: सोमवार से संबंधित विभागीय अधिकारियों से मिलकर छानबीन करेंगे. यदि बातें सच हुईं तो अच्छी हबात है. हमलोग स्वागत करेंगे. परंतु केवल चार डिसमिल की बातें आयी तो हम उसका विरोध करेंगे.