जमीन विवाद के चलते घटना को अंजाम देने की शिकायत
बहन की आबरू बचाने में भाई गंभीर रूप से घायल
मालदा : जमीन के विवाद को लेकर आरोपियों पर वादी परिवार की छात्रा का अपहरण कर उससे दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगा है. इस दौरान भाई ने बहन को बचाने की कोशिश की जिसके बाद वह समाज विरोधियों के हमले का शिकार हुआ. यह घटना शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब इंगलिशबाजार थानांतर्गत अमृति इलाके में घटी है.
हमले में जख्मी भाई और बहन दोनों को उसी रात मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार ने इंगलिशबाजार थाने में दो समाज विरोधियों कौशिक गुप्त और अनिश गुप्त के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में छात्रा के परिवारवालों ने बताया है कि पड़ोसी कौशिक गुप्त के साथ उनका पांच छटांक जमीन को लेकर लंबे समय से दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था. उसी के चलते उन्होंने उनके बेटे और बेटी पर हमला किया. आरोपी इस परिवार को लगातार धमकी दे रहे थे.
आरोप है कि बीती रात प्राइवेट ट्यूशन पढ़ने के बाद 11वीं की छात्रा वापस लौट रही थी. उसी समय रास्ता खाली देखकर आरोपियों ने छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया. उस समय उसका भाई पीछे पीछे आ रहा था. उसके बाद ही भाई बदमाशों से भिड़ गया. उसी समय बदमाशों ने दोनों को बुरी तरह पीटा. भाई बहन के शोर मचाने के बाद आसपास से लोग जुट गये जिसके बाद बदमाश भाग गये.
इंगलिशबाजार थाना के आईसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि इस पूरे घटना की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है
