Advertisement
मालदा : तृणमूल का बढ़ रहा कुनबा, काजीग्राम जीपी के छह निर्दलीय सदस्य तृणमूल में शामिल
मालदा : काजीग्राम ग्राम पंचायत में तृणमूल के विक्षुब्ध छह निर्दलीय सदस्यों के तृणमूल में शामिल होने से पंचायत बोर्ड गठन का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक नीहार घोष के हाथों सभी छह सदस्यों ने तृणमूल की विधिवत सदस्यता ली. उल्लेखनीय है कि पहले तृणमूल को बोर्ड […]
मालदा : काजीग्राम ग्राम पंचायत में तृणमूल के विक्षुब्ध छह निर्दलीय सदस्यों के तृणमूल में शामिल होने से पंचायत बोर्ड गठन का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक नीहार घोष के हाथों सभी छह सदस्यों ने तृणमूल की विधिवत सदस्यता ली. उल्लेखनीय है कि पहले तृणमूल को बोर्ड गठन के लिये स्पष्ट बहुमत नहीं था. वहीं, इन सदस्यों का कहना है कि वे तृणमूल के साथ ही हैं. दल ने उन्हें टिकट नहीं दिया था इसीलिये उन्होंने निर्दलीय के रुप में चुनाव लड़े थे.
इस बारे में विधायक नीहार घोष ने बताया कि काजीग्राम ग्राम पंचायत में कुल 22 सीट हैं. इनमें से तृणमूल के 8 अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीयों को छह, भाजपा को छह और कांग्रेस को मात्र एक सीट मिली है. अब छह निर्दलीयों के शामिल होने से तृणमूल की ताकत 14 होने से उसे पूर्ण बहुमत मिल गया है. नीहार घोष को उम्मीद है कि अन्य दल से भी सदस्य तृणमूल में जल्द शामिल हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement