Advertisement
तेज रफ्तार ने फिर ली एक युवक की जान
सिलीगुड़ी : तेज रफ्तार ने एक और युवक को निगल लिया. नियंत्रण खोने की वजह से मोटरसाइकिल व कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. रविवार की सुबह सिलीगुड़ी से सटे सालबाड़ी इलाके में यह हादसा हुआ. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची प्रधान नगर थाने […]
सिलीगुड़ी : तेज रफ्तार ने एक और युवक को निगल लिया. नियंत्रण खोने की वजह से मोटरसाइकिल व कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. रविवार की सुबह सिलीगुड़ी से सटे सालबाड़ी इलाके में यह हादसा हुआ.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची प्रधान नगर थाने की पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने मृत युवक की पहचान इन्द्राशीष नाग के रूप किया है. मृतक सिलीगुड़ी के फूलेश्वरी मोड़ इलाके का निवासी थी.
प्रधान नगर थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय वाइक पर सवार युवक तेज रफ्तार के साथ सिलीगुड़ी से सुकना की तरफ जा रहा था.
तभी विपरीत दिशा से एक कार सिलीगुड़ी की तरफ आ रही थी. सुकना के नजदीक सालबाड़ी इलाके में दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
तेज रफ्तार की वजह से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर लगते ही युवक छिटक कर सड़क पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज कर परिवार वालों को सूचित किया. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार व सुबह के समय भींगी सड़क पर बाइक का पहिया स्क्रीट करने की वजह से यह हादसा हुआ है.
मालूम हो कि ये सड़क काफी जानलेवा साबित हो रही है. आये दिन इस सड़क पर अक्सर दुर्घटनायें होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement