7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालुरघाट : इफ्तार पार्टी, बीमार होने वालों की संख्या 114 पार

58 मरीज रासिदपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती सीएमओएच ने लिया हालात का जायजा बालुरघाट : बीते मंगलवार की रात इफ्तार पार्टी में भोजन करने वाले लोग बीमार पड़ गये थे. इनकी संख्या बढ़कर 114 हो गई है. अस्वस्थ 58 लोगों को रासिदपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से कई मरीजों को स्वास्थ्य […]

58 मरीज रासिदपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती
सीएमओएच ने लिया हालात का जायजा
बालुरघाट : बीते मंगलवार की रात इफ्तार पार्टी में भोजन करने वाले लोग बीमार पड़ गये थे. इनकी संख्या बढ़कर 114 हो गई है. अस्वस्थ 58 लोगों को रासिदपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इनमें से कई मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद 35 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं गंगारामपुर महकमा अस्पताल में दो मरीज भर्ती हैं. गुरुवार को इस पूरे घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए जिला सीएमओएच सुकुमार दे और गंगारामपुर से पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ राय ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों के इलाज का जायजा लिया.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात को बंशीहारी थाना अंतर्गत एलाहाबाद ग्राम पंचायत के तहत दाउदपुर इलाके में इफ्तार पार्टी में भोजन करने के बाद ग्रामीण अस्वस्थ हो गये थे. उसी रात को रासिदपुर ग्रामीण अस्पताल में 11 मरीजों को भर्ती कराया गया. उसके अगले दिन बुधवार की सुबह प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम भेजी गई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्र के अनुसार बीमारी की वजह फूड प्वाइजनिंग बताया गया है. घटना के दो दिन बाद बीमार लोगों की संख्या और अधिक बढ़ी. कुल मिलाकर बीमारों की संख्या 114 पहुंच गई है. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
बीमार लोगों में 58 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दाउदपुर गांव में मेडिकल टीम अभी भी बनी हुई है. जिन मरीजों का इलाज घर में चल रहा है, उन पर भी स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है. प्रभावित इलाके में ओआरएस का घोल और अन्य दवाएं दी जा रही हैं.
सीएमओ सुकुमार दे ने बताया कि फिलहाल 35 मरीजों को रासिदपुर अस्पताल में और दो को गंगारामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में जरूरी दवाएं उपलब्ध करायी गई हैं. प्रभावित गांव में मेडिकल टीम भेजने के अलावा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel