23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से जलपाईगुड़ी शहर जलमग्न

जलपाईगुड़ी : भारी बारिश की वजह से पूरे जलपाईगुड़ी शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार रात से ही जलपाईगुड़ी शहर तथा इसके आसपास के इलाके में जमकर बारिश हुई. शहर के अधिकांश वार्ड जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही करला नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. हालांकि अभी करला नदी […]

जलपाईगुड़ी : भारी बारिश की वजह से पूरे जलपाईगुड़ी शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार रात से ही जलपाईगुड़ी शहर तथा इसके आसपास के इलाके में जमकर बारिश हुई. शहर के अधिकांश वार्ड जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही करला नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. हालांकि अभी करला नदी के पानी का शहर में प्रवेश करने का खतरा नहीं है. बारिश के कारण जलजमाव से अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में बंदी हो गए हैं.
निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण ही इस तरह की अफरा-तफरी मची हुई है. विरोधियों ने इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस संचालित नगरपालिका पर करारा हमला बोला है. दूसरी ओर नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि जलजमाव खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच बृहस्पतिवार सुबह से ही बारिश के कारण शहर के अधिकांश दुकानें बंद रही. बाजारों में लोगों की भीड़ भाड़ नहीं के बराबर रही.
यहां उल्लेखनीय है कि बारिश में जलजमाव जलपाईगुड़ी के लिए कोई नई समस्या नहीं है. हर साल ही बारिश के मौसम में शहर की ऐसी स्थिति बन जाती है. नगरपालिका की ओर से जलजमाव खत्म करने की कोई विशेष पहल नहीं किए जाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका के 15 तथा 16 नंबर वार्ड के महामायापाड़ा एवं पंडापाड़ा इलाके में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो जाती है.
इसके अलावा अन्य वार्ड भी बारिश में जलमग्न हो जाते हैं. स्कूल, कॉलेज, कार्यालय आदि जाने में काफी परेशानी होती है. घुटने भर पानी पार कर लोगों को स्कूल-कॉलेज आदि जाना पड़ता पड़ता है. 15 नंबर वार्ड के एक निवासी का कहना है कि जलजमाव की समस्या उनके इलाके में काफी पुरानी है. रात भर बारिश के कारण इस बार भी पूरे वार्ड में जलजमाव है .
20 तथा 22 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही बनी हुई है. नगरपालिका के चेयरमैन इन काउंसिल संदीप महतो ने कहा है कि जलजमाव खत्म करने की कोशिश की जा रही है. हाइड्रेनों की सफाई हो रही है. उन्होंने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. इधर, जलपाईगुड़ी मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में शहर में 193. 8 मिलीलीटर बारिश हुई है.
मयनागुड़ी: बारिश से खुली निकासी व्यवस्था की पोल, कई इलाकों में जलजमाव का संकट
मयनागुड़ी : बुधवार की रात कई घंटों की बारिश के चलते मयनागुड़ी का पुराना बाजार इलाका जलमग्न हो गया है. कई दुकानों के अलावा रिहायशी इलाकों और मयनागुड़ी रामसाई स्कूल में पानी जमा हो गया है. व्यवसायियों का कहना है कि दुकानों में पानी के घुस जाने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इनका कहना है कि कई घंटे की बारिश से अगर ऐसी हालत हो सकती है, तो असली बरसात तो बाकी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार इलाके में जल निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से यह संकट है. जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं किये जाने पर वे वृहद आंदोलन कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि जल भराव की समस्या से माल ब्लॉक के मौलानी ग्राम पंचायत इलाके के बाजारपाड़ा के करीब 30 परिवार संकट में है.
इनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थानीय निवासी पुष्पबाला दास, अनिता सरकार, विशाखा दास और सुषमा सरकार ने बताया कि पिछले कई साल से इस इलाके की यह हालत है. निकासी व्यवस्था नहीं होने की वजह से पानी सड़क पर जमा होकर घर तक फैल जाता है. इस बारे में मौलानी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान महादेव राय ने बताया कि जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें