Advertisement
आदिवासियों के बंद ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, यात्री परेशान
मालीगांव : झारखंड दिशोम पार्टी और आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से संथाल समुदाय की विभिन्न मांगों को लेकर बुलाये गये बंद और रेल रोको के चलते पूर्वोत्तर सीमांत रेल की सेवाओं पर असर पड़ा है. इसके चलते जहां एक ओर कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी,वहीं कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया […]
मालीगांव : झारखंड दिशोम पार्टी और आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से संथाल समुदाय की विभिन्न मांगों को लेकर बुलाये गये बंद और रेल रोको के चलते पूर्वोत्तर सीमांत रेल की सेवाओं पर असर पड़ा है. इसके चलते जहां एक ओर कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी,वहीं कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया.
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि कटिहार-मालदा कोर्ट-कटिहार डीएमयू, सिलीगुड़ी जंक्शन-मालदा-कोर्ट डीएमयू, मालदा टाउन-न्यूजलपाईगुड़ी पैसेंजर, मालदा कोर्ट-बुनियादपुर पैसेंजर, मालदा कोर्ट-कटिहार पैसेंजर, मालदा टाउन-कटिहार पैसेंजर, मालदा टाउन-बालुरघाट-मालदा टाउन पैसेंजर, अलीपुरद्वार जंक्शन-कामाख्या-अलीपुरद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस, बालुरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन एक्सप्रेस, बालुरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन एक्सप्रेस, मालदा टाउन-बालुरघाट-मालदा गौड़ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गयी.
श्री शर्मा के अनुसार कटिहार-मालदा कोर्ट पैसेंजर सामसी से, एनजेपी-मालदा टाउन किशनगंज से, कटिहार-सिलीगुड़ी जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस सूरज कमल से, सिलीगुड़ी जंक्शन-बालुरघाट एक्सप्रेस किशनगंज से, राधिकापुर-कटिहार पैसेंजर तेलता से चली. वहीं, न्यू बोंगाईगांव से चलने वाली न्यूजलपाईगुड़ी-रंगिया-एनजेपी पैसेंजर, एनजेपी-न्यूबोगाईंगांव-एनजेपी रद्द कर दी गयी है. वहीं, मालदा टाउन से चलने वाली हावड़ा-कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस को कटिहार-मालद टाउन-कटिहार में रद्द किया गया है.
उधर, जिन ट्रेनों का समय बदला गया है वे हैं, सिलीगुड़ी जंक्शन-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस, एनजेपी-राजेंद्रनगर टी कैपिटल एक्सप्रेस, एनजेपी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस और सिलीगुड़ी जंक्शन-अलीपुरद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं.
कानकी स्टेशन पर रोकी गयी ट्रेनें
इधर,चाकुलिया से हमारे संवाददाता के अनुसार उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न रेल स्टेशनों में कई एक्सप्रेस ट्रेनें और मालगाड़ियां रोक दी गयीं. वहीं कानकी स्टेशन पर इस रेल अवरोध के चलते दिल्ली-गुवाहाटी और अवध-असम एक्सप्रेस के अलावा पदातिक एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी गयी. विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement